भारत में शुरू हुए आईपीएल (IPL) की सफलता को देखकर, कई देशों में आईपीएल की तर्ज पर लीग मैचों की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है। वैसे तो आईपीएल भारत में खेला जाता है लेकिन इसके फैंस दुनियाभर में हैं।इस साल के आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। टीमों की ओर से सोशल मीडिया पर उत्साह भरे पोस्ट किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में रॉयल फैमिली लिखा गया है।इस वीडियो में राजस्थान ने अपने 5 खिलाड़ियों की शुरूआती दिनों की पुरानी फोटो के साथ नई फोटो को मिलाकर एक एल्बम तैयार किया है, जिसे सोशल मीडिया के दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।राजस्थान रॉयल्स के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर नजर आ रहे हैं। इन पांचों खिलाड़ियों ने जब अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी, उस समय की फोटो से और मौजूदा समय की फोटो को मिलाकर वीडियो तैयार की है।आप भी देखें वीडियो : View this post on Instagram Instagram Postकब से शुरू होगा विमेंस आईपीएल?आईपीएल की तर्ज पर इसी साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मार्च के महीने से होगी। महिला आईपीएल 2023 के पहले सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी 13 फरवरी को होनी है।आईपीएल की तरह ही महिला प्रीमियर लीग आईपीएल में भी कम से कम 15 से 18 खिलाड़ियों को हर एक फ्रेंचाइजी में शामिल किया जाएगा। हर टीम में केवल 6 विदेशी खिलाड़ियों को ही शामिल किया जा सकता है। देखने वाली बात होगी कि ऑक्शन में कौन सी महिला खिलाड़ी सबसे अधिक धनराशि हासिल करने में सफल रहती है।