IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के ऊपर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, LSG के खिलाफ हार को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty

RR Accused of Match-fixing : राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब रहा है। टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में है। पिछले दो मैचों में टीम चेज करने में असफल साबित हुई और टीम को पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंह की खानी पड़ी है।

Ad

कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण पिछले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। अब आरआर पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। जी हां, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCB) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने आरआर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। श्रीगंगानगर से बीजेपी विधायक ने एलएसजी के खिलाफ आरआर के मैच को फिक्स बताया।

बीजेपी विधायक ने RR पर लगाया फिक्सिंग का आरोप

बिहानी ने न्यूज18 राजस्थान से बात करते हुए कहा,

"राजस्थान में राज्य सरकार ने तदर्थ समिति को नियुक्त किया है। इसे पांचवीं बार बढ़ाया गया है। हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं बिना किसी समस्या के हों, लेकिन आईपीएल आया, जिला परिषद ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले जिला परिषद को नहीं आरसीए को ही पत्र भेजा था।"

जिला परिषद पर भी लगाए इल्जाम

"जिला परिषद और आरआर ने इस पर यह बहाना दिया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से एमओयू नहीं है। अगर एमओयू नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप जिला परिषद को हर मैच के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं?"
Ad

एलएसजी ने आरआर को 2 रन से हार दी

अब अगर मैच की बात करें तो एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। एलएसजी की तरफ से एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट अपने नाम किए। जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया।

चेज के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 74 ने आरआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर आरआर बस 178 रन ही बना सकी। एलएसजी ने 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया। वहीं आरआर के कप्तान संजू सैमसन अगले मैच से बाहर हो गए हैं। संजू चोट के कारण रिकवर होने के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications