रजत पाटीदार vs श्रेयस अय्यर: IPL में 33 मैचों के बाद किसके बल्ले से आए सबसे ज्यादा रन?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार vs पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर (Image credits: IPLt20)
रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर मैच के दौरान (Image credits: IPLt20)

Rajat Patidar vs Shreyas Iyer IPL: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज मुकाबलों का सिलसिला लगातार जारी है। आज 34वें मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 में घर से बाहर खेले गए 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चिन्नास्वामी में खेले घए दोनों मुकाबलों में रजत पाटीदार की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे स्थान पर है।

Ad

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। स्पिनर्स के दम पर पंजाब ने केकेआर के बल्लेबाजों के होश उड़ाए और आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए केकेआर को 16 रन से मात दी। दोनों टीमों के कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस सीजन में खूब गर्माया है। अब हम आपको रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर के तुलनात्मक आंकड़े बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल के 33 मैचों के आधार पर हैं।

रजत पाटीदार के आईपीएल आंकड़े

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के कप्तान रजत पाटीदार ने 2021 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। रजत पाटीदार का शुरुआती आईपीएल करियर काफी खराब रहा है। उन्होंने 2022 में एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद पाटीदार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 33 आईपीएल मैचों में पाटीदार ने 35.17 की औसत और 159.38 के स्ट्राइक रेट से अब तक 985 रन जड़े हैं। पाटीदार ने 9 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 68 चौके और 63 छक्के जड़े हैं।

Ad

श्रेयस अय्यर के 33 आईपीएल मैचों के बाद आंकड़े

श्रेय्यस अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस का आईपीएल करियर विशाल रहा है और उन्होंने कुल 122 मैच खेले हैं, लेकिन अगर रजत पाटीदार से तुलना करें तो श्रेयस ने 33 मैचों में 27.27 और 128.01 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए थे। अय्यर ने इस दौरान 6 अर्धशतक जड़े थे।

निष्कर्ष: इन आंकड़ों के हिसाब से एकदम साफ है कि रजत पाटीदार का प्रदर्शन श्रेय्यस अय्यर के मुकाबले 33 मैचों में ज्यादा बेहतर रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications