3 बहुत बड़े स्पिनर्स जो IPL 2025 में अब तक बुरी तरह फ्लॉप हुए

Neeraj
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty

Star spinners who flopped in IPL 2025: टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहती है। इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सीजन के लिए कई टीमों ने स्पिनर्स पर बड़ा भरोसा जताया है। कुछ ने स्पिनर को खरीदने के लिए नीलामी में बड़ी राशि खर्च की तो वहीं कुछ ने स्पिनर्स को महंगे दाम में रिटेन किया। टीमों को उम्मीद थी कि ये बड़े स्पिनर्स उनके लिए सीजन में अपना जलवा बिखेरेंगे, लेकिन कुछ बहुत बड़े नाम अब तक फ्लॉप साबित हो रहे हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े स्पिनर्स पर जो अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं।

Ad

#3 रविचंद्रन अश्विन

CSK ने नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के लिए 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन उनकी घर वापसी अब तक फीकी रही है। इस सीजन अश्विन ने अब तक अपनी टीम के तीनों मैच खेले हैं और तीन विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। केवल एक ही बार उनकी बल्लेबाजी आई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नितीश राणा ने जिस तरह अश्विन की पिटाई की थी उसे देखते हुए आगे आने वाले मैचों के लिए भी उनके ऊपर सवाल खड़े होने लगे हैं।

#2 रवि बिश्नोई

LSG ने पिछले सीजन 14 मैचों में केवल 10 विकेट लेने के बाद भी रवि बिश्नोई को रिटेन किया था। उन्हें रिटेन करने के लिए टीम ने 11 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि, इस सीजन के पहले तीन मैचों में बिश्नोई का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। उन्होंने इस सीजन के तीन मैचों में तीन विकेट तो लिए हैं लेकिन उनकी इकॉनमी 12.55 की रही है। बिश्नोई की जिस तरह से पिटाई हो रही है उसे देखते हुए LSG की परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं।

#1 राशिद खान

18 करोड़ में रिटेन किए गए राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस को निराश किया है। वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले राशिद को गुजरात ने शुभमन गिल से अधिक पैसे देकर 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह विकेट के लिए तरसते हुए दिख रहे हैं।

राशिद ने इस सीजन तीन मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.20 की रही है। राशिद का विकेट नहीं ले पाना और लगातार महंगा साबित होना गुजरात के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications