रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए महत्वपूर्ण मैच में आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे रवि शास्त्री भी प्रभावित दिखे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रिद्धिमान साहा की बल्लेबाजी की तारीफ की है। इसके अलावा रवि शास्त्री ने रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बेहतर विकेटकीपर बताया है। आपको बता दें रवि शास्त्री ने ट्वीट के जरिये अपनी बात की है।दुबई में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 219 रन का स्कोर खड़ा किया और इसमें साहा के 45 गेंद पर खेली 87 रन की आतिशी पारी का अहम योगदान रहा। जवाब में दिल्ली की टीम 131 रन ही बना सकी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को 88 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।रवि शास्त्री का ट्वीटभारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, "दुनिया के सबसे बेहतर विकेटकीपर ने आज रात शानदार प्रदर्शन किया।"मंगलवार को हुए मैच में रिद्धिमान साहा को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया, उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ 107 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ 63 रनों की भागीदारी की। दाएं हाथ के बल्लेबाज साहा ने आक्रामक अंदाज में 87 रन बनाये और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जड़े।To the best Glove Man in the world. Outstanding performance tonight - @Wriddhipops #SRHvsDC #IPL2020 pic.twitter.com/BlQvtMR8Cn— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 27, 2020मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए रिद्धिमान साहा ने कहा "मुझे इस साल दूसरी बार खेलने का मौका मिला और टीम के लिए मैंने जोखिम उठाया और यह काम किया। शुरुआत में गेंद थोड़ा रुक कर आ रहा था। जब वॉर्नर जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर होते हैं तो आपके लिए खेलना आसान हो जाता है। पावरप्ले के दौरान मैं अपने स्वाभाविक क्रिकेटिंग शॉट्स खेल रहा था।"