Ravichandran Ashwin vs Sunil Narine IPL: आईपीएल 2025 में शुक्रवार, 11 अप्रैल को सीजन का 25वां मैच पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में सीएसके का हाल खराब है और टीम ने अभी तक पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है, जिसके कारण पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। वहीं केकेआर ने पांच में से दो मैचों में जीत दर्ज की है और छठे स्थान पर है। यह मैच काफी खास है, क्योंकि इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी संभालते दिखेंगे, क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से शेष आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।
CSK vs KKR मैच में कई धाकड़ खिलाड़ी आमने-सामने नजर आएंगे, जिसमें दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सुनील नरेन भी शामिल हैं। ये दोनों नहीं गेंदबाज आईपीएल के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और अभी भी अपना जलवा लीग में बिखेर रहे हैं। इन दोनों ही स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो जाता है। ऐसे में आज भी इन पर सभी की नजर रहेगी।
अश्विन और नरेन की तुलना
38 वर्षीय अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और इसके साथ 2015 तक जुड़े रहे। फिर दो सीजन उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले और इसके बाद पंजाब किंग्स से जुड़ गए। 2022 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए और तीन सीजन के बाद अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में आ गए। इस तरह 5 टीमों के लिए खेलने वाले अश्विन ने अभी तक 217 मैचों में 29.92 की औसत से 185 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर 181 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो अश्विन ने 28.40 की औसत से 156 विकेट झटके।
वहीं सुनील नरेन की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्वाइन किया था और तब से इसी टीम के साथ जुड़े हैं। उन्होंने 181 मैचों में 25.81 की औसत से 182 विकेट झटके हैं।
निष्कर्ष: आर अश्विन और सुनील नरेन के 181 आईपीएल मैचों के प्रदर्शन की बात की जाए तो इसमें नरेन का पलड़ा भारी है। उनके विकेटों की संख्या भी ज्यादा और गेंदबाजी औसत भी बेहतर है।