3 जोड़ियां जिन्हें IPL 2025 में साथ खेलते देखने के लिए फैंस हैं बेताब

Neeraj
CSK में फिर से जडेजा के साथ दिखेंगे अश्विन (photo credit- X/@ChennaiIPL)
CSK में फिर से जडेजा के साथ दिखेंगे अश्विन (photo credit- X/@ChennaiIPL)

IPL 2025 players combinations to watch out for: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अक्सर हमें कई जोड़ियां देखने को मिली हैं जिनका साथ में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। थोड़े पुराने दिनों को याद किया जाए तो विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी हो या फिर कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी इसने लीग में तहलका मचा रखा था। गेंदबाजी में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो साथ में मिलकर विपक्षी टीमों की नाक में दम कर देते थे। जब कोई जोड़ी किसी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने लगती है तो इसका लाभ टीम को बहुत अधिक मिलता है। IPL 2025 में भी कुछ ऐसी जोड़ियां बनेंगी जिनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। एक नजर डालते हैं ऐसी ही तीन संभावित जोड़ियों पर।

Ad

#3 शुभमन गिल और जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी सफल IPL करियर के बाद अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन चुके हैं। पिछले सीजन ही इस टीम ने शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया था। गिल आने वाले सीजन में भी टीम के कप्तान होंगे और साथ ही सबसे अहम बल्लेबाज भी। गिल और बटलर के पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में इन दोनों की एक जोड़ी बनेगी जिस पर गुजरात काफी निर्भर रहेगी

#2 रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने 2009 से लेकर 2015 तक लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। अब लंबे वक्त के बाद एक बार फिर उनकी इस टीम में वापसी हो चुकी है। रविंद्र जडेजा ने 2012 में CSK ज्वाइन किया और 2015 तक अश्विन के साथ इस टीम के लिए खेले।

Ad

चार सीजन साथ खेलते हुए दोनों ने विपक्षी टीमों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी की थीं। दोनों ने इन चार सीजनों में 55-55 विकेट हासिल किए थे। भले ही दोनों एक दशक के बाद CSK के लिए खेलने जा रहे हैं लेकिन दोनों की केमेस्ट्री अब भी काफी शानदार है। इस सीजन इस जोड़ी पर काफी निगाहें रहने वाली हैं।

#1 ऋषभ पंत और निकोलस पूरन

निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जॉयंट्स के काफी अहम खिलाड़ी हैं। पूरन ने बल्लेबाजी में टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत अब इस टीम के कप्तान बन चुके हैं। पूरन चार या पांच नंबर पर अधिकतर बल्लेबाजी करते दिखे हैं और पंत भी लगभग इसी पोजीशन में बल्लेबाजी करते आए हैं। ऐसे में काफी उम्मीद है कि मिडिलल ऑर्डर में दोनों साथ खेलते हुए दिख जाएं। दोनों ही खुलकर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यदि इन दोनों ने साथ में बीच के कुछ ओवर खेल लिए तो विपक्षी टीम मुश्किल में पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications