भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल (IPL) रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से ट्विटर पर एक अहम सवाल पूछा है। उनके इस ट्वीट से पता लगता है कि जडेजा को शायद सीएसके की टीम रिटेन करेगी।आईपीएल रिटेंशन लिस्ट के लिए डेडलाइन समाप्त होने वाली है और इसी वजह से सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो कप्तान एम एस धोनी को रिटेन किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।इंडियंन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया है। मोइन अली को भी लाने की बात चल रही है, अगर वह नहीं आते हैं तो सैम करन को रिटेन किया जाएगा।सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूछा सवाल, जडेजा ने दिया जवाबचेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएसके फैंस से एक सवाल पूछा और रविंद्र जडेजा ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने फैंस से पूछा कि वो किन-किन प्लेयरों को रिटेन करते हुए देखना चाहते हैं। इस पर जडेजा ने कहा, "क्या मैं बताऊं ?"Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPLThe Retention Tension! Have you got some fav 💛 names in mind? Click & tell us here who four you 😎 #SuperRetention #WhistlePodu🦁9:26 AM · Nov 26, 2021151941283The Retention Tension! Have you got some fav 💛 names in mind? Click & tell us here who four you 😎 #SuperRetention #WhistlePodu🦁Ravindrasinh jadeja@imjadeja@ChennaiIPL Should i tell ?😜😜😜10:11 AM · Nov 26, 2021135001177@ChennaiIPL Should i tell ?😜😜😜चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पर जवाब दिया "अभी नहीं"।Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPL@imjadeja Not Y8 😉11:49 AM · Nov 26, 20214152267@imjadeja Not Y8 😉रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के एक अहम खिलाड़ी हैं और तीनों ही विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। शायद यही वजह है कि सीएसके की टीम उन्हें रिलीज नहीं करना चाहती है। आगामी सीजन में जडेजा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि सुरेश रैना को टीम शायद इस बार रिटेन ना करे। रैना को इस बार रिलीज किया जा सकता है। उनका फॉर्म आईपीएल 2021 में उतना अच्छा नहीं रहा था।