3 धाकड़ खिलाड़ी जिनके फ्लॉप होने पर CSK को IPL 2025 में लग सकता है झटका, छठी बार चैंपियन बनने का टूटेगा सपना!

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty
IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty

3 Players Flop Performance can hurt CSK: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। चेन्नई का अपने पहले ही टीम में चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से सामना होगा। दोनों के बीच कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और इसी वजह से फैंस एक कड़े मैच की आश लगाए बैठे हैं। चेन्नई की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके खिताब पर अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी।

Ad

हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो अगर नहीं चले तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स का खिताब जीतने की ख्वाहिश अधूरी रह सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके फ्लॉप रहने पर CSK की खिताबी जीत की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

Ad

3. रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोहरी जिम्मेदारी एक बार फिर से निभाते नजर आएंगे। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जड्डू पर अपना जलवा दिखाने का दारोमदार होगा। जड्डू अगर एक भी विभाग में सफल नहीं हुए तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हाल खराब हो सकता है। जडेजा की गेंदबाजी में स्पिन विभाग निर्भर रहेगा। वहीं लोअर ऑर्डर में उनके ऊपर जरूरत के समय तेजी से रन बनाने का दबाव होगा।

2. मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी की सबसे अहम कड़ी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना होंगे। पथिराना पर बीच के ओवरों के साथ मुख्य रूप से आखिरी में रनों को रोकने की जिम्मेदरी होगी। पथिराना अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर देते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन अन्य लीग में साधारण रहा है। इसी वजह से अगर वह आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहते हैं तो सीएसके की गेंदबाजी बेहद साधारण हो जाएगी।

1. रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर भी इस बार काफी कुछ निर्भर करेगा। रुतुराज ना सिर्फ कप्तान हैं, बल्कि टीम के ओपनर भी हैं। ऐसे में उन पर अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर चेन्नई की टीम दबाव में आ सकती है और बाकी बल्लेबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications