Most Match Defeat in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है। इस सीजन में बुधवार को 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों ऑरेंज आर्मी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की लीग में हार की सेंचुरी भी पूरी हो गई।
आईपीएल के इतिहास में वो 100 या उससे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों में शामिल हो गई है। जहां इस लीग में और भी टीमें हैं जिन्हें 100 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं। हार की सेंचुरी पूरी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वीं टीम बनी। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्हें आईपीएल के इतिहास में मिली हैं सबसे ज्यादा हार।
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- 132 हार
टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले ही सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेल रहे हैं। इस टीम को अब तक आईपीएल में ना सिर्फ कोई खिताब जीतने में कामयाबी हाथ नहीं लगी है तो साथ ही इन्हें बहुत बार हार का मुंह देखना पड़ा है। आरसीबी ने 2008 से अब तक कुल 264 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 132 मैचों में हार मिली है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरी टीम है।
2. पंजाब किंग्स- 137 हार
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स एक बहुत ही दुर्भाग्यशाली फ्रेंचाइजी रही है। इस टीम ने शुरुआत से लेकर अब तक लगातार कई कप्तान बदले हैं तो साथ ही टीम ने अपनी टीम की जर्सी से लेकर नाम भी बदला लेकिन उन्हें हार पर हार मिलती रही है। पंजाब किंग्स की बात करें तो 2008 से लेकर अब तक उन्होंने 254 मैच खेले हैं। जिसमें से पंजाब किंग्स को 137 मैचों में तो हार का ही सामना करना पड़ा है। वो सबसे ज्यादा मैच हारने वाली दूसरी टीम है।
1. दिल्ली कैपिटल्स- 137 हार
आईपीएल के इतिहास के पहले ही सीजन से दिल्ली फ्रेंचाइजी खेल रही है। ये टीम शुरुआत में तो दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेल रही थी। लेकिन इनका नाम पिछले कुछ साल से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है। दिल्ली के लिए आईपीएल में कई कड़वी यादें रही हैं। इस टीम को अक्सर की हार का सामना करना पड़ता रहा है। अब तक आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 260 मैच खेल चुकी है। जिसमें से उन्हें 137 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वो सबसे ज्यादा हारने वाली टीम है।