Most IPL Loss at Home: आईपीएल 2025 में शुक्रवार की रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। बारिश की वजह से यह मैच 14 ओवर का खेला गया था जिसमें RCB की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुई और वो केवल 95 रन ही बना सके। जवाब में PBKS ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही RCB के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। इस सीजन RCB ने अपने घर में लगातार तीसरा मैच गंवाया है और अब वो आईपीएल इतिहास में अपने घर में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम बन चुके हैं।
आईपीएल के पहले सीजन से ही RCB बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही अपने घरेलू मैच खेलती आ रही है। इस मैदान पर शुक्रवार की रात मिली हार उनकी कुल मिलाकर 46वीं हार थी। इससे पहले घरेलू मैदान पर सबसे अधिक हार का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम था जिन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 45 मैच गंवाए हैं। RCB अब DC से आगे निकल चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घर यानि कि कोलकाता के ईडन गार्डन में 38 मैच गंवाए हैं। मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में 34 और PBKS ने मोहाली में 30 मैच हारे हैं।
बीती रात के मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की हालत बहुत खराब थी और 42 रन के स्कोर पर ही उनके सात विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था कि RCB पूरे 14 ओवर भी नहीं खेल पाएगी। हालांकि टिम डेविड ने एक छोर को संभाले रखा और आखिरी के ओवर में आक्रमण करते हुए अपनी टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। 26 गेंद में नाबाद 50 रन बनाने वाले डेविड ने आईपीएल इतिहास में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। स्कोर का पीछा करते हुए PBKS ने भी 53 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि तब उन्हें 36 गेंद में केवल 43 रनों की ही जरूरत थी। युवा नेहाल वढेरा ने केवल 19 गेंद में नाबाद 33 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत हासिल करने में कोई भी असुविधा नहीं होने दी।