RCB vs DC Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को होस्ट करेगी। RCB ने अब तक खेले अपने तीनों अवे मैचों में जीत हासिल की है लेकिन घर में खेले इकलौते मैच में उन्हें हार मिली थी। दूसरी ओर दिल्ली की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। चिन्नास्वामी की पिच पर रनों की बारिश होती है लेकिन यहां खेले गए सीजन के पहले मैच में RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 169 रन बना सकी थी। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
RCB vs DC संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने रोमांचक जीत हासिल की थी। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी के साथ ही उनकी गेंदबाजी भी ठीक रही थी। खास तौर से क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट लेते हुए अपनी उपयोगिता साबित की थी। RCB अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि उन्हें फिल साल्ट के बल्ले से एक आक्रामक पारी की उम्मीद होगी।
संभावित XII: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
दिल्ली कैपिटल्स: सीजन के पहले मैच में ही जोरदार शुरुआत करने वाले दिल्ली अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं कर रही है। हालांकि पिछले मैच में फाफ डूप्लेसी के पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरी में एक बदलाव करना पड़ा था। डूप्लेसी अगर यह मैच खेलने के लिए फिट होते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में आना तय है। वह चिन्नास्वामी की परिस्थितियों से बखूबी परिचित हैं। उन्हें समीर रिजवी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उनके आने के बाद केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
संभावित XII: केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डूप्लेसी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।