RCB vs PBKS Bengaluru Weather Update: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ाई है। ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है और बेंगलुरु का मौसम कभी भी बदल जाता है। AccuWeather के अनुसार बेंगलुरु में दोपहर के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, शाम के समय मौसम साफ रहे और बहुत बल्के बादल होने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
RCB vs PBKS मैच के दौरान हो सकती है बारिश
मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना है और इस दौरान बारिश की संभावना केवल 12% है, जो फैंस और टीमों के लिए राहत की बात है। हालांकि बारिश की थोड़ी बहुत आशंका बनी होना भी फैंस को थोड़ा चिंतित तो कर सकता है। हल्की बारिश का मैच पर बहुत असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन इससे मैच में देरी जरूर हो सकती है। अच्छी बात ये है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस तरह की परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बेंगलुरु के इस मैदान में 2017 में अत्याधुनिक सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया था, जो किसी भी प्रकार की बारिश के बाद मैदान को जल्द से जल्द खेलने योग्य बना देता है। यह सिस्टम आउटफील्ड से पानी को तेजी से बाहर निकाल देता है, जिससे मैच में ज्यादा विलंब नहीं होता। यह तकनीक भारत के स्टेडियमों में सबसे बेहतरीन मानी जाती है। उम्मीद है कि बारिश की आशंका के बीच RCB और PBKS के बीच मुकाबला बिना किसी बड़ी रुकावट के पूरा किया जा सकेगा।
RCB को घर में पहली जीत का इंतजार
इस सीजन खेले चारों अवे मैच जीतने वाली RCB को घर में पहली जीत का अब भी इंतजार है। उन्हें अपने घर में खेले दोनों ही मैचों में हार मिली है। भले ही चार जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें घर में पहली जीत का बेसब्री से इंतजार होगा। हालांकि, PBKS के खिलाफ भी उनके लिए ये काम आसान नहीं होना वाला है क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार है।