RCB vs PBKS Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में आज रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों पॉइंट्स टेबल में मजबूती हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। RCB ने अवे मैचों में लगातार जीत हासिल की है, लेकिन इस सीजन घर में खेले दोनों मैचों में उन्हें हार मिली है। PBKS के खिलाफ उनकी कोशिश होगी कि अपने घर में हार की हैट्रिक को टालें। PBKS ने पिछले मैच में सबसे छोटा टोटल बचाने का रिकॉर्ड बनाया था। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
RCB vs PBKS संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट और विराट कोहली पारी की ओपनिंग जोड़ी ने लगातार टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। पिछले मैच में उन्होंने जिस तरह की जीत हासिल की थी उसके बाद टीम में किसी तरह के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। लियाम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी जरूर चिंता का विषय है, लेकिन गेंद से वह अच्छा योगदान दे सकते हैं।
संभावित XII: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स: PBKS को युवा प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी से एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की उम्मीद होगी। चिन्नास्वामी का मैदान इन दोनों बल्लेबाजों को काफी रास आ सकता है। ग्लेन मैक्सवेल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और चिन्नास्वामी में स्पिनर्स को अधिक मदद नहीं मिलने के कारण उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया जा सकता है। जेवियर बार्टलेट ने अपने IPL डेब्यू मैच में ही शानदार गेंदबाजी की थी तो उनकी भी जगह बची रह सकती है। हालांकि, सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर होंगी जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी RCB के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
संभावित XII: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, सुयांश शेडगे