KKR के 3 धाकड़ खिलाड़ी जो IPL 2025 से पहले हैं आउट ऑफ फॉर्म, टूट सकता है टीम का चैंपियन बनने का सपना 

IPL 2025 में केकेआर अपना पहला मैच 22 मार्च को खेलेगी
IPL 2025 में केकेआर अपना पहला मैच 22 मार्च को खेलेगी

KKR out of Form Players Before IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। IPL 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Ad

हालांकि, इस बार केकेआर को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कन्धों पर होगी। रहाणे का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। भले ही रहाणे का मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है, लेकिन टीम में कुछ ऐसे प्रमुख खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो आउट ऑफ फॉर्म हैं। इस आर्टिकल में हम 3 केकेआर के प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जो IPL 2025 से पहले आउट ऑफ फॉर्म हैं।

3. रिंकू सिंह

केकेआर के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 15 मैचों में 168 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उनपर भरोसा कायम रखा है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ में रिटेन कर लिया था। आगामी सीजन में अब बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज के ऊपर दमदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से रिंकू के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में रिंकू सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें वो 39 रन बना पाए थे। अब ये देखने वाली बात होगी कि रिंकू IPL 2025 में किस तरह की तैयारी के साथ उतरते हैं।

2. क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिध्त्व करते हुए नजर आएंगे। पिछले तीन सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 3.60 करोड़ में खरीदा था। लेकिन डी कॉक का बल्ला पिछले कुछ समय से पूरी तरह से शांत रहा है।

उन्होंने हाल ही में SA20 के तीसरे सीजन में में भाग लिया था और पिछले 10 T20 मैचों में उन्होंने आठ पारियों में केवल 159 रन बनाए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में बाएं हाथ का ये खतरनाक बल्लेबाज 11 मैचों में 250 रन बना पाया था। आईपीएल के नए सीजन में डी कॉक अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।

1. आंद्रे रसेल

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर में से एक आंद्रे रसेल को 12 करोड़ में रिटेन कर लिया था। फ्रेंचाइजी ने ये फैसला शायद रसेल के IPL 2024 के दमदार प्रदर्शन को ध्यान में रखकर लिया होगा। उन्होंने15 मैचों में 295 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 19 विकेट भी अपने नाम किए थे।

लेकिन रसेल पिछले कुछ समय से अपने रंग में नजर नहीं आ रहे। उन्होंने पिछले 10 मैचों में सिर्फ 104 रन बनाए हैं और 1 विकेट ले पाए हैं। IPL 2025 में भी अगर रसेल का प्रदर्शन इसी तरह से रहता है, फ्रेंचाइजी का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाने का सपना टूट सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications