IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के रहे सबसे बड़े गुनहगार 

ऋषभ पंत ने भी गुनहगारों की लिस्ट में शामिल हैं (Photo Credit: BCCI)
ऋषभ पंत ने भी गुनहगारों की लिस्ट में शामिल हैं (Photo Credit: BCCI)

3 Players Villains LSG Defeat Against DC IPL 2025: आईपीएल 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। विशाखापट्ट्नम में खेले गए इस मैच ने सभी के दिल की धड़कनों को बढ़ाने का काम किया और विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ। मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को अनकैप्ड खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने छक्का मारकर जीत दिलाई और अपनी टीम के लिए जीत के हीरो बन गए। उनके अलावा विपराज निगम ने भी बेहतरीन पारी खेली और डीसी की जीत में अहम रोल अदा किया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली ने 1 विकेट शेष रहते 211 रन बनाकर 19.3 ओवर में जीत दर्ज की।

Ad

एकसमय लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स को आसानी से जीत मिल जाएगी लेकिन फिर उनके हाथ से मैच निकल गया। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की हार के दोषी रहे।

3. प्रिंस यादव

अनकैप्ड तेज गेंदबाज प्रिंस यादव आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे थे। उनके पास अच्छा मौका था कि दबाव में बिखरी दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर शिकंजा कसते हुए कुछ विकेट निकाले लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने जमकर रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। प्रिंस ने 4 ओवर में 47 रन खर्च किए और अपनी टीम की हार के गुनहगार बन गए।

2. रवि बिश्नोई

LSG के गेंदबाजी आक्रमण में शार्दुल ठाकुर के अलावा दूसरे अनुभवी गेंदबाज रवि बिश्नोई थे। जहां एम सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए थे, वहीं बिश्नोई लगातार रन लुटा रहे थे। इसी वजह से वह अपनी गेंदबाजी के दौरान ज्यादा दबाव नहीं बना पाए जिसका नुकसान लखनऊ को उठाना पड़ा। बिश्नोई ने 4 ओवर में 53 रन लिए और दो विकेट झटके।

1. ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के सबसे बड़े गुनहगार कप्तान ऋषभ पंत खुद रहे। पंत से जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसकी वजह से टीम का मोमेंटम बिगड़ गया और आखिरी में उसे कुछ रनों का नुकसान भी हुआ। वहीं जब आखिरी ओवर में दिल्ली का 1 विकेट शेष था तो पहली ही गेंद पर पंत ने स्टंपिंग मिस कर दी। अगर ऋषभ सफलतापूर्वक स्टंपिंग कर देते तो मोहित शर्मा आउट हो जाते और दिल्ली की पारी भी समाप्त हो जाती, जिससे लखनऊ को जीत मिल जाती।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications