IPL 2025: LSG की जीत के बाद ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हुईं खुश, टीम के लिए शेयर की खास इंस्टाग्राम स्टोरी 

ईशा नेगी
ईशा नेगी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत पर लुटाया प्यार (photo credit: instagram/ishanegi_,rishabpant)

Isha Negi Instagram Story For LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी। इस मैच में लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श (60) और एडम मार्करम (53) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद आखिरी ओवरों में गेंदबाजों ने कमाल किया। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा फैंस की निगाहें ऋषभ पंत के ऊपर थी कि लेकिन पिछली बार की तरह पंत फ्लॉप ही साबित हुए

Ad

इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बावजूद फैंस पंत को फ्लॉप प्रदर्शन के लिए माफ़ नहीं कर पाए और उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। वहीं, लखनऊ की जीत के बाद ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर टीम को जीत की बधाई दी है। आपको दिखाते हैं ईशा नेगी की इंस्टाग्राम स्टोरी।

ईशा नेगी ने LSG टीम को दी जीत की बधाई

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने एक पोस्ट शेयर कर टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा कि When the going gets tough, the tough going get, आगे हाथों से बनने वाली हार्ट इमोजी शेयर की है। गौरतलब है कि खराब फॉर्म के चलते पंत का आलोचना के बीच ईशा बराबर हौसला बढ़ा रही हैं।

ईशा नेगी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ishanegi_)
ईशा नेगी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ishanegi_)

जीत के बाद ऋषभ पंत पर लगा लाखों का जुर्माना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत पर लाखों का जुर्माना लगाया है। आईपीएल की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 16वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए पंत पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से सम्बंधित है, जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications