Isha Negi May Try Motivate Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय आईपीएल के मैदान पर नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत इस आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। मैदान के बाहर ऋषभ पंत अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें ये एक साथ नजर आ चुके हैं।
हाल ही में ऋषभ पंत और ईशा नेगी को एक साथ पंत की बहन साक्षी की शादी में देखा गया था, दोनों का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद फैंस ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और पोस्ट शेयर कर फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इन सबके बीच ईशा नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जिसे पंत से जोड़कर देखा जा रहा है।
ईशा नेगी ने शेयर की मोटिवेशनल स्टोरी
गुरुवार सुबह ईशा नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह जीवन के संघर्षों के बारे में फीलिंग्स बयां करते हुए बताती हैं कि अगर संघर्ष न होता, तो आप आज जितने मजबूत हैं, उतने नहीं होते। परमेश्वर हमेशा आपको आगे बढ़ाता है, तब भी जब आपको ऐसा लगता है कि वह आपको तोड़ रहा है। ईशा नेगी अक्सर इस तरह की स्टोरी शेयर करती रहती हैं, उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लग रहा है जैसे वह ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रही हों।

बता दें कि आईपीएल 2025 में एलएसजी के शुरुआती मैचों में ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन उस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और बहन ने खूब साथ निभाया। ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर उनका हौसला बढ़ाने का खूब प्रयास किया। वहीं इस सीजन के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीजन में उनका यह पहला अर्धशतक रहा। पंत को वापस फॉर्म में देख ईशा नेगी ने उनकी तारीफ भी की थी।