श्रेयस अय्यर vs ऋषभ पंत: 113 मैचों के बाद IPL में कौन है बेहतर बल्लेबाज? जानें दोनों के आंकड़े

Neeraj
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत में कौन बेहतर? (photo credit- iplt20.com)
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत में कौन बेहतर? (photo credit- iplt20.com)

Rishabh Pant vs Shreyas Iyer IPL stats: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही काफी सफल बल्लेबाज रहे हैं। दोनों के पास कप्तानी का भी शानदार अनुभव हो चुका है। श्रेयस तो अपनी कप्तानी में एक बार चैंपियन भी बन चुके हैं, लेकिन पंत को अब तक ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य नहीं मिला है। इस बार दोनों ही नई टीमों के लिए खेलते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, दोनों की बल्लेबाजी पर ही अगर बात करें तो दोनों ही मिडिल ऑर्डर में खेलते रहे हैं। श्रेयस ने जरूर इस बार तीन नंबर पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन पंत अब भी नीचे आ रहे हैं। आइए जानते हैं 113 मैचों के बाद IPL में दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है।

Ad

ऋषभ पंत vs श्रेयस अय्यर

पंत ने 2016 में अपना IPL डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए किया था। 2024 तक वह इसी टीम के लिए खेलते रहे और अब लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 113 IPL मैचों की 112 पारियों में 34.73 की औसत के साथ 3299 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 148.21 की रही है। पंत ने अब तक अपने करियर में 18 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। 128 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

Ad

श्रेयस अय्यर ने 2015 में अपना IPL करियर शुरू किया था और वह भी दिल्ली की टीम का लंबे समय तक हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पहले 113 IPL मैचों में 32.09 की औसत के साथ 3113 रन बनाए थे। इस दौरान श्रेयस के बल्ले से 20 अर्धशतक निकले जिसमें 96 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

बाउंड्री हिटिंग में कौन है आगे?

बाएं हाथ के बल्लेाबज पंत ने अब तक के अपने करियर में 155 छक्के और 296 चौके लगा दिए हैं। दूसरी ओर श्रेयस के बल्ले से अब तक 276 चौके और 122 छक्के ही निकले हैं। आंकड़ों के लिहाज से तो पंत काफी मामलों में श्रेयस से आगे दिखाई पड़ते हैं। पंत के रन और औसत दोनों श्रेयस से अधिक हैं और वह बड़े शॉट्स के मामलों में भी आगे ही हैं। हालांकि, वर्तमान फॉर्म के लिहाज से श्रेयस आगे हैं क्योंकि उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications