RR vs LSG: रियान पराग भड़के, जानें किसे बताया करीबी हार का सबसे बड़ा कारण

Neeraj
2025 IPL - Rajasthan Royals v
2025 IPL - Rajasthan Royals v's Lucknow Super Giants - Source: Getty

Riyan Parag blames himself for loss: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की किस्मत कुछ ठीक नहीं चल रही है। शनिवार की रात को उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक करीबी मैच में दो रन से हार मिली। लगातार दूसरा मैच था जब राजस्थान की टीम अच्छी स्थिति में होने के बाद मैच हार गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरह ही LSG के खिलाफ भी उन्हें आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे और इस बार उनके छह विकेट शेष थे। इससे पहले उन्हें आखिरी 18 गेंद में केवल 25 रनों की जरूरत थी और उस समय उनके आठ विकेट बचे थे और दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे। इतनी बेहतरीन स्थिति में होने के बाद भी RR की ये हार किसी को भी नहीं पच रही है। मैच के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।

Ad
पराग ने मैच के बाद कहा, मुझे नहीं पता कि हम क्या गलती कर गए। लगभग 19वें ओवर तक मैच हमारे हाथ में था। इस हार के लिए मैं खुद को ही दोष देना चाहूंगा। मुझे इस मैच को 19वें ओवर में ही खत्म करके आना चाहिए था। हमें एकजुट होकर खेलना होगा।

RR की इस हार में उनकी गेंदबाजी के दौरान फेंका गया आखिरी ओवर भी काफी अहम रहा। उस आखिरी ओवर से पहले तक LSG ने उतने ही रन बनाए थे जो इस पिच पर काफी ज्यादा आसानी से हासिल किए जा सकते थे। 19वें ओवर के बाद LSG का स्कोर केवल 153 रन था लेकिन संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने चार छक्के लगाते हुए कुल 27 रन बटोर लिए। यहां से LSG 180 के स्कोर पर पहुंच गई और यहीं से उनके पास चुनौती पेश करने का मौका आ गया। RR ने काफी धुआंधार शुरुआत की थी और बड़ी आसानी से मैच जीत रहे थे। हालांकि आवेश खान ने अपने अंतिम दो ओवर में मैच का पासा ही पलट दिया। 18वें ओवर में उन्होंने जायसवाल और पराग के रूप में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवर में लगातार एक के बाद एक यॉर्कर डालते हुए नौ रन बचा लिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications