3 Players RR May Drop Next Match: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। संजू सैमसन की टीम अभी भी लय की तलाश में है लेकिन उसे लगातार हार झेलनी पड़ रही हैं। 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को सीजन के अपने सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। एक समय लग रहा था कि राजस्थान अपने नाम जीत कर लेगी लेकिन आखिरी में दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और फिर सुपर ओवर में राजस्थान के हाथ निराशा लगी। इस तरह राजस्थान को सीजन में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।
राजस्थान रॉयल्स को अब अपना अगला मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम कुछ कड़े फैसले ले सकती है और कुछ खिलाड़ियों का पत्ता प्लेइंग 11 से कट सकता है। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
3. तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। तुषार पिछले पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तुषार ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 38 रन खर्च किए। पावरप्ले में उनके पहले ही ओवर में दिल्ली के अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 23 रन बटोरे। यहां से टीम ने मोमेंटम हासिल कर लिया। ऐसे में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे तुषार को आरआर ड्रॉप करने के बारे में सोच सकती है।
2. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग का इस सीजन बल्ले से कमाल नहीं देखने को मिला है। टीम उनके ऊपर लगातार भरोसा जता रही है लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रियान के पास ओपनर्स के द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले के मैचों में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में रियान की जगह किसी और को आजमाया जा सकता है।
1. शिमरोन हेटमायर
कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है। हेटमायर को फिनिशर की भूमिका के लिए आरआर ने रिटेन किया था लेकिन वह अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ भी हेटमायर आखिरी में बड़े हिट लगाने में नाकाम रहे और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऐसे में शुभम दुबे जैसे हिटर को उनके स्थान पर प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।