"इंटेंट की कमी थी", RCB के खिलाफ जीता मैच हारने के बाद रियान पराग का बड़ा बयान; बताया हार का प्रमुख कारण

Neeraj
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty

Riyan Parag after RR loss against RCB: IPL 2025 में गुरुवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। ये RR के लिए इस सीजन की लगातार पांचवी हार थी। पिछले दो मैचों में संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेले हैं और रियान पराग ने कप्तानी की है। RCB के खिलाफ मिली हार के बाद पराग काफी निराश दिखाई दिए क्योंकि ये लगातार तीसरा मैच था जिसमें काफी मजबूत स्थिति में होने के बाद RR को हार मिली है।

Ad

रियान ने माना कि टीम ने गेंदबाजी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया क्योंकि RCB को 205 पर रोक लिया गया था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगा था कि ये पिच 210-220 रन की है, लेकिन हमने उन्हें बहुत अच्छी तरह से रोका।”

बल्लेबाजी में इंटेट की कमी के कारण मिली हार- रियान पराग

पराग की असली पीड़ा बल्लेबाजी को लेकर थी क्योंकि पिछले तीन मैचों से लगातार उनकी टीम मैच को फिनिश नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा, “हम बीच के ओवरों तक पूरी तरह से मैच में आगे थे, लेकिन इसका दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। स्पिनर्स के खिलाफ हमने आवश्यक इंटेंट नहीं दिखाया। अब जिम्मेदारी खिलाड़ियों की है कि वे आजादी से खेलें और इंटेंट के साथ प्रदर्शन करें। एक टूर्नामेंट, जहां एक छोटी सी चूक पूरे सीजन पर भारी पड़ सकती है, वहां हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभानी होती है।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RR की शुरुआत शानदार रही थी और उन्होंने केवल 4.2 ओवर में 52 रन जोड़े थे। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी तब तक गिर चुका था। यशस्वी जायसवाल खतरनाक मूड में दिख रहे थे और उन्होंने केवल 19 गेंदों में 49 रन बना डाले। इसके बाद कप्तान पराग ने भी 10 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। केवल नौ ओवर में 110 रन बना लेने के बाद RR मैच में काफी आगे थी। अंतिम तीन ओवर में उन्हें 40 रनों की जरूरत थी और उनके पांच विकेट शेष थे। 18वें ओवर में ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने मिलकर भुवनेश्वर कुमार को 22 रन मार दिए थे जिसके बाद लगा कि अब मैच RCB के लिए खत्म है। हालांकि, जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में केवल एक रन देते हुए दो विकेट लिए और RCB को मैच जिता दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications