Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Relationship Rumours: यूट्यूबर आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर फैंस अटकले लगा रहे हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि एक पॉडकास्ट में आरजे महवश ने क्लियर किया कि वो पूरी तरह से सिंगल हैं, लेकिन फैंस का मानना है कि आरजे महवश सिर्फ युजी को डेट ही नहीं कर रही हैं बल्कि उनकी जिंदगी में धनश्री वर्मा की जगह पर कब्जा भी कर रही हैं। आरजे महवश हमेशा ही युजवेंद्र चहल के ईद-गिर्द नजर आती हैं। और हर उस जगह पर नजर आती हैं, जहां युजी की गर्लफ्रेंड या फिर धनश्री वर्मा पहले दिखती थीं। दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर उस वक्त आना शुरू हुईं जब युजवेंद्र चहल, आरजे महवश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे।दोनों एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में नजर आए थे। इसके बाद कई अहम मौके आए जब दोनों को एक साथ देखा गया और अफेयर की खबरों को तूल मिलती गई। इससे पहले भी दोनों एकसाथ नजर आ चुके थे। आपको तीन प्वाइंट में बताते हैं कब- कब दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनीं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तलाक से एक दिन पहले दोनों एक साथआईपीएल के चलते मुंबई की एक अदालत ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में तेजी दिखाते हुए, 20 मार्च को तलाक के मामले पर मुहर लगा दी थी। वहीं तलाक के एक दिन पहले शाम के वक्त युजवेंद्र चहल को आरजे महवश से बातचीत करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। View this post on Instagram Instagram Postपंजाब किंग्स टीम के साथ नजर आईं थीं आरजे महवशपांच अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ था, हालांकि इस मैच में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस मैच के बाद अगले दिन युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह आरजे महवश के साथ नजर आ रहे थे, आरजे महवश फेस मास्क से अपने चेहरे को कवर किए हुए थीं, शायद वह कोशिश कर रही थीं कि उन्हें कोई पहचान ना पाए। जिसके बाद फैंस ने मान लिया कि दोनों एक साथ हैं, बस सामने आने से कतरा रहे हैं। हालांकि इस वाकये के बाद फैंस ने महवश को काफी ट्रोल भी किया था। View this post on Instagram Instagram Postयुजवेंद्र चहल को चीयर करने पहुंची थीं आरजे महवशवहीं कल शाम पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था, इस मैच में आरजे महवश पंजाब को चीयर करने पहुंची थीं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद फैंस ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है, अब देखना यह है कि दोनों अपने रिश्ते को फैंस के सामने कब सार्वजनिक करेंगे।गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लगातार एक साथ देखने के बाद सोशल मीडिया वर्ग दो भागों में बंट गया है। कुछ फैंस धनश्री वर्मा के सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक खेमा ऐसा है जो शुरू से इस मामले में लगातार भारतीय क्रिकेटर के समर्थन में है। अब आगे क्या होगा यह वक्त बताएगा और कौन सही या कौन गलत यह चहल और धनश्री या उनका परिवार ही जानता है।