Yuzvendra Chahal called RJ Mahvash my spine:आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के प्लेयर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है, फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर अटकले लगा रहे हैं। वहीं आरजे महवश भी युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में नजर आ रही हैं, मैच से लेकर हर वक्त उनके आस- पास ही प्रोटेक्ट करती हुईं नजर आती है। फैंस भी दोनों के रिश्ते में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। कल पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में आरजे महवश, युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती हुईं स्टेडियम में नजर आईं थीं। इस वाकये के बाद दोनों के अफेयर की खबरें और ज्यादा तेज हो गई हैं, वहीं इस मुकाबले के बाद आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए एक पोस्ट शेयर कर अपना उनके प्रति जुड़ाव व्यक्त किया है। युजवेंद्र चहल ने भी उनकी इस पोस्ट पर खास रिप्लाई किया है, जो कि चर्चा में आ गया है।
युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश को बताया अपनी ‘स्पाइन’
बुधवार दोपहर आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने कल के मैच के दौरान की तस्वीरों को शेयर किया है इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल भी महवश के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। महवश ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में चहल को टैग करते हुए लिखा कि अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब यहां आपके लिए हैं।
फैंस उनकी इस पोस्ट के जरिए युजवेंद्र चहल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और महवश की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, युजी ने इस खास पोस्ट को पढ़ने के बाद प्यार भरे अंदाज में रिप्लाई कर लिखा कि आप मेरी स्पाइन हो मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद (आगे उन्होंने नजरबट्टू की इमोजी, हार्ट इमोजी शेयर की है)।

फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि अब तो कंफर्म लग रहा है। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि टिकट कंफर्म हो गया नाचो रे।