IPL 2024 : 'कोई नहीं लेगा तो हम ...'- रॉबिन मिंज के पिता ने ऑक्शन से पहले एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में किया अहम खुलासा

Photo Courtesy: IPL And Instagram
Photo Courtesy: IPL And Instagram

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ देसी खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकी। इनमें से एक नाम झारखंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) का भी शामिल है, जिन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 3 करोड़ 60 लाख रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा। ऑक्शन में उनके ऊपर गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाई थी।

Ad

रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं, जो मौजूदा समय में रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि जब वह हवाई अड्डे पर एमएस धोनी से मिले, तो सीएसके के कप्तान ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर नीलामी में कोई भी टीम रॉबिन को नहीं खरीदती है, तो चेन्नई निश्चित रूप से उनके लिए बोली लगाएगी।

द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू दौरान उन्होंने कहा,

मैं हाल ही में हवाई अड्डे पर धोनी से मिला था। उन्होंने मुझसे कहा था कि फ्रांसिस जी अगर रॉबिन को कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे।

धोनी अपनी बात पर पूरी तरह खरे उतरे। उनकी फ्रेंचाइजी ने रॉबिन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1 करोड़ 20 लाख रूपये तक की बोली लगाई थी। हालाँकि, बाद में बोली आगे निकल गई और चेन्नई के पास उतनी राशि नहीं बची थी और उन्हें खुद को पीछे खींचना पड़ा।

ऑक्शन में अपने बेटे के बिकने वाले पल को याद करते हुए जेवियर ने बताया कि एक सीआईएसएफ जवान मेरे पास आया और उसने मुझे गले लगाते हुए कहा कि अरे फ्रांसिस सर, आप तो करोड़पति बन गए।

गौरतलब है कि रॉबिन मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बने। हालांकि, 21 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अभी तक पेशेवर क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है, लेकिन उन्होंने स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में अपनी तूफानी पारियों से खूब नाम कमाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications