5 बड़े भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर IPL 2025 में रहेगी सभी की नजर, रोहित शर्मा भी शामिल 

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

5 Big Indian Players to watch out IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है और पहला मैच शनिवार, 22 मार्च को खेला जाएगा। इस बार के सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से होगा। कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीजन टीम इंडिया में वापसी बनाने का मौका होगा, वहीं कुछ नए खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। कई ऐसे भी प्लेयर होंगे जो खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि उन पर काफी सवाल उठे थे।

Ad

इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन पर आईपीएल 2025 के दौरान सभी की नजर रहने वाली है। इसके पीछे अलग-अलग वजह हैं।

5. भुवनेश्वर कुमार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी हुई है। भुवी पिछले कुछ सालों से लगातार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब उनके ऊपर आरसीबी की गेंदबाजी की कमान संभालने की जिम्मेदारी होगी। भुवी अगर अच्छा करने में कामयाब रहे तो बेंगलुरु की टीम को काफी राहत मिलेगी। सभी देखना चाहेंगे कि इस अनुभवी खिलाड़ी में अभी कितना दमखम बाकी है।

4. केएल राहुल

केएल राहुल भी इस बार नई टीम का हिस्सा हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी लेकिन इस बार बतौर खिलाड़ी ही दिल्ली की टीम में नजर आएंगे। राहुल का प्रयास इस बार अपने आलोचकों को जवाब देने का होगा, क्योंकि उन्हें कुछ समय से स्ट्राइक रेट को लेकर काफी ट्रोल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार उनका बल्लेबाजी अप्रोच कैसा रहेगा।

3. एमएस धोनी

दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी भी आईपीएल 2025 में नजर आएंगे। धोनी को लेकर माना जा रहा था कि शायद वह आईपीएल के 17वें सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस एक बार फिर माही के बल्ले से छक्कों की बारिश देखने को बेताब हैं। अगर धोनी का बल्ला चला तो फिर निश्चित रूप से आईपीएल के 18वें सीजन का मजा उनके चाहने वालों के लिए दोगुना हो जाएगा।

2. रोहित शर्मा

भारत को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा पर भी सभी की नजर रहेगी। रोहित ने पिछले आईपीएल सीजन 400 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार वह बल्ले से क्या कमाल करते हैं। उनके फॉर्म पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट होंगे या नहीं।

1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस एक बार फिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाली है। इस स्टार ऑलराउंडर को पिछले सीजन कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। हार्दिक खुद भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर धमाल मचाया है। इसी वजह से इस बार देखना होगा कि वह खुद कैसा प्रदर्शन करते हैं और मुंबई इंडियंस का परफॉरमेंस बेहतर होगा या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications