IPL 2025 के बीच RCB ने लिया लीगल एक्शन, कोर्ट में पहुंची बेंगलुरु फ्रेंचाइजी; ट्रेविस हेड से जुड़ा है मामला

आरसीबी ने ठोका उबर पर केस (photo credit: instagram/royalchallengers.bengaluru,,sunrisershyd)
आरसीबी ने ठोका उबर पर केस (photo credit: instagram/royalchallengers.bengaluru,,sunrisershyd)

RCB files Case Against Uber In Delhi High Court: आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी ट्रेविस हेड चर्चा में आ गए हैं। बेंगलुरु के ट्रैफिक पर क्रिएटिव एड बनाकर अपना प्रचार करना Uber मोटो सर्विस वालों को महंगा पड़ सकता है। Uber मोटो सर्विस की इस हरकत पर नाराज होकर IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने Uber इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में केस ठोक दिया है। आरसीबी की फ्रेंचाइजी कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का आरोप है कि उबर के विज्ञापन में उनके लोकप्रिय नारे को गलत तरीके से प्रयोग किया गया है।

Ad

आरसीबी के लोकप्रिय नारे के साथ फैंस और क्रिकेटर्स की भवानाएं जुड़ी हैं। दरअसल 5 अप्रैल को ‘बैडीज इन बेंगलुरु’ नाम से रिलीज़ किए गए विज्ञापन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को दिखाया गया है, बता दें कि ट्रेविस पहले RCB का हिस्सा थे पिछले दो सीजन से वह हैदराबाद के साथ हैं।

आरसीबी ने उबर के खिलाफ दायर किया केस

RCB और Uber के बीच उस विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स के अहम खिलाड़ी ट्रेविस हेड नजर आ रहे हैं। RCB के मुताबिक विज्ञापन में मजाक उड़ाते हुए उसे Royally Challenged Bengaluru” कहा गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसे लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। RCB ने कहा कि सिर्फ नाम से ही खिलवाड़ नहीं हुआ है, फ्रेंचाइजी ने विज्ञापन में उनके पंसदीदा स्लोगन 'Ee Saala Cup Namde' का भी मजाक बना है। RCB के मुताबिक वो स्लोगन टीम और फैंस दोनों से इमोशनली जुड़ा है। ऐसे में विज्ञापन में उसे व्यंग्यात्मक तरीके से पेश करना फैंस और टीम दोनों के इमोशन से मजाक है और कुछ नहीं।

इस मामले पर RCB के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि फ्रेंचाइजी के पास “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु” का पंजीकृत ट्रेडमार्क है और नारा “ई साला कप नामदे” – जिसका मतलब है “इस साल, कप हमारा है” – कन्नड़ भाषी सपोर्टर्स में काफी लोकप्रिय है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications