आईपीएल 2020 शुरु होने में कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलयर्स के बीच मजेदार चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।आरसीबी के विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की दोस्ती आईपीएल की एक अलग ही मिसाल है। मैदान और मैदान के बाद इन दोनों की दोस्ती अक्सर दिखाई देती है। आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले एक बार फिर से डीविलियर्स और कोहली ने अपनी दोस्ती का एक नमूना सोशल मीडिया पर दिखाया है। ये भी पढ़ें: IPL 2020- सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और जानकारीदरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों की ट्विटर पर बातचीत मजेदार ढंग से हो रही है जो काफी शेयर की जा रही है। इस बातचीत की शुरुआत तब होती है जब डीविलियर्स ने कोहली से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं।@imVkohli what are you to?— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 9, 2020विराट कोहली ने डीविलियर्स के इस सवाल का जवाब इमोजी के साथ बेहद मजेदार अंदाज में दिया। विराट कोहली ने सोफे और टेलीविजन का इमोजी बनवाया। इसका मतलब था कि वह सोफे पर टेलीविजन देख रहे हैं।🛋️📺— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2020इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने एक इमोजी भेजकर इसका जवाब दिया। दरअसल, यह इमोजी एक क्रैकर की थी।🧨— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 9, 2020कैप्टन विराट कोहली को एबी के इस इमोजी का मतलब कुछ समझ नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने सीधे क्रिकेटर से ही इसके बारे में पूछने का फैसला किया। उन्होंने क्रैकर इमोजी के जवाब में तीन प्रश्नचिन्ह बनाकर भेजे।???— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2020इसके बाद एबी डीविलयर्स ने जो ट्वीट किया उससे ट्वीटर पर जमकर शेयर किए जाने लगा। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें पहले तो एक सोफा सेट दिखाई दे रहा था लेकिन कुछ ही पलों में वो सोफा सेट फट जाता है और स्क्रीन पर विज्ञापन आता है। इस वीडियो से उनका मतलब कोहली को यह बोलना था कि वे टीवी छोड़कर सोफे से उठ जाएं। pic.twitter.com/xopBoLcKJN— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 9, 2020कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी आईपीएल में काफी खतरनाक मानी जाती है। इस महीने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए फिर से एकजुट होने के लिए तैयार है।