RP Singh Reaction on Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 में फैंस ने जिस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ाते हुए देखा था, उस तरह का प्रदर्शन इस टीम की तरफ से अभी तक इस सीजन में देखने को नहीं मिला है। आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम हर विभाग में कमजोर नजर आ रही है। टीम ने कई ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाए हैं, लेकिन कोई भी उनके लिए कारगर सिद्ध नहीं हुआ है।
इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने केकेआर को अपनी योजनाओं पर फिर से विचार करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को ओपन करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अय्यर के बल्ले से इस सीजन में रन क्यों नहीं निकल रहे।
सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को करना चाहिए ओपन- आरपी सिंह
पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले केकेआर के आगामी मुकाबले से पहले आरपी सिंह ने जियो हॉटस्टार पर बोलते हुए कहा, 'सुनील नरेन एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। केकेआर को अतीत में उनकी बल्लेबाजी से फायदा हुआ है। वह अपनी तैयारी पर काम कर सकते हैं।'
आरपी सिंह का मानना है कि वेंकटेश अय्यर को उनके साथ ओपन करवाया जा सकता है। केकेआर को एक विदेशी प्लेयर कम खिलाना चाहिए और नरेन टीम के साथ बने रहें और अय्यर के साथ पारी की शुरुआत करें और रहमान पॉवेल की ताकत का इस्तेमाल करें। यह कोई बुरा विकल्प नहीं है।
मालूम हो कि केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को अपने साथ बनाए रखने के लिए 23.75 करोड़ रूपये खर्च किए थे। लेकिन मौजूदा सीजन में वह सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा पाए हैं। अय्यर ने अपने लचर प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर भी पानी फेरा है।
अय्यर को लेकर जब आरपी सिंह से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट को उन्हें अधिक जिम्मेदारी देनी चाहिए थी और उन्हें कप्तान नियुक्त करना चाहिए था।
इस संदर्भ में टी20 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा, 'जब आप किसी खिलाड़ी को इतनी बड़ी नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बनाते हैं, तो आप सोचते होंगे कि वह हमारा मुख्य खिलाड़ी होगा या हमारी कप्तानी के लिए उपयुक्त होगा। लेकिन ये दोनों ही चीजें नहीं हुई हैं। मुझे लगता है कि केकेआर मैनेजमेंट ने गलती की है। जब आपने अपने सर्वश्रेष्ठ कप्तान (श्रेयस अय्यर) को ऑक्शन टेबल पर छोड़ दिया, तो कोई न कोई उन्हें जरूर चुनेगा और अब वह पीबीकेएस में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मुझे नहीं लगता कि अय्यर को बाहर करना समझदारी होगी। आपने उन्हें कई मैच दिए हैं। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी को सिर्फ अधिक मैच देकर ही फॉर्म में वापस ला सकते हैं। उन्हें टीम का हिस्सा बनाने के लिए जो पैसा दिया गया है, वह उनके दिमाग में चल रहा होगा। वो सोच रहे होंगे कि मुझे इतना पैसा मिला है, मैं अपनी टीम को चैंपियन क्यों नहीं बना सकता? यह बहुत दबाव भरा होगा।"