RR vs SRH: IPL के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट का कहर बरकरार, 29वीं बार किया ये कारनामा; पावरप्ले में जबरदस्त आंकड़े

ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को सस्ते में निपटाया
ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को सस्ते में निपटाया

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफ़ायर जारी है, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे तेज गेंदबाज ने ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में सही साबित किया। बोल्ट ने हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा (12) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

Ad

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया और पारी की पहली 5 गेंद में 12 रन बटोर लिए थे लेकिन छठी गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। ट्रेंट बोल्ट की लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में अभिषेक गेंद को हवा में मार बैठे और कवर पर मौजूद टॉम-कोहलर कैडमोर ने एक आसान कैच लपक लिया।

Ad

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को नई गेंद से काफी खतरनाक माना जाता है और आईपीएल में भी बोल्ट का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अब तक 29 बार अपने पहले ओवर में विकेट हासिल किया है। मौजूदा सीजन में वह 7 बार पहले ही ओवर में सफलता हासिल कर चुके हैं।

आईपीएल 2024 में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट

मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों का जमकर कहर देखने को मिला है लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे, जिन्होंने पावरप्ले में अपनी गेंदों से जमकर विकेट चटकाए और इस मामले में बोल्ट का नाम अब सबसे ऊपर आ गया है। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 12 विकेट पावरप्ले में चटकाए हैं। अभी तक सनराइज़र्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार 10 सफलताओं के साथ टॉप पर थे लेकिन बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में 3 विकेट लेकर भुवी को पीछे छोड़ दिया है।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने पावरप्ले के दौरान 9 बार विकेट हासिल किए हैं। वहीं, केकेआर के ही वैभव अरोड़ा और दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद 8-8 सफलताओं के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। वैभवा फाइनल में नजर आ सकते हैं लेकिन खलील की टीम बाहर हो चुकी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications