Ruturaj Gaikwad Points out reasons for CSK Loss: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बहुत पतली है। सीजन का अपना पहला मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद अगले चार मैचों में CSK को लगातार हार मिल चुकी है। CSK की टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है जिससे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के ऊपर दबाव बढ़ रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार की रात को काफी रोमांचक मैच में 18 रन से CSK को हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद CSK के कप्तान रुतुराज ने बताया कि आखिर उनकी टीम लगातार इतने मैच क्यों हार रही है। उन्होंने हार के सबसे बड़े कारण का भी खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं रुतुराज ने क्या कहा।
पंजाब के खिलाफ मैच के बाद रुतुराज ने कहा, मेरे ख्याल से पिछले चार मैचों में हमारे द्वारा गिराए गए कैच ही सबसे बड़ा अंतर साबित हुए। यह काफी अहम चीज है। हम जो कैच गिरा रहे हैं वही बल्लेबाज 15, 20 या 30 रन अतिरिक्त बना दे रहा है।
पंजाब के खिलाफ मैच की ही बात करें तो छक्के से मैच की शुरुआत करने वाले प्रियांश आर्य को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला था जब खलील अहमद ने अपनी गेंद पर उनका रिटर्न कैच गिरा दिया था। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए प्रियांश ने केवल 19 गेंद में पचासा लगा दिया। इसके बाद जब वह 73 के स्कोर पर थे तब फिर उन्हें जीवनदान मिला जब मुकेश चौधरी उनका कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री को टच कर गए। यहां से उन्होंने कोई मौका नहीं दिया और केवल 39 गेंदों में धुआंधार शतक लगा दिया। साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि प्रियांश को जो जीवनदान मिले वह CSK को लगभग 100 रन महंगे पड़ गए।
पंजाब ने भी चार कैच गिराए थे लेकिन CSK के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं ले सके। डेवॉन कॉनवे को लगातार दो जीवनदान मिले थे लेकिन इसके बावजूद उनकी धीमी पारी ने CSK का काम खराब किया। 49 गेंद खेलने के बाद भी वह केवल 69 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें रिटायर आउट कर दिया गया था। इसी तरह शिवम दुबे भी जीवनदान का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए और थोड़ी देर बाद क्लीन बोल्ड हो गए। महेंद्र सिंह धोनी को भी एक जीवनदान मिला था।