SA vs IND: साई सुदर्शन की बल्लेबाजी से खुश हुए सुनील गावस्कर, युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ 

South Africa India Cricket
साई सुदर्शन ने शुरूआती दो वनडे में बढ़िया फॉर्म दिखाई

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को केबराहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। हालांकि भारत की ओर से इस मैच में भी युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी को देख भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी खुश नजर आए। उन्होंने सुदर्शन से अब अपने अर्धशतक को शतक में बदलने की बात कही।

Ad

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की। गावस्कर ने कहा, ‘वह काफी अच्छे दिख रहे हैं। वह एक कॉम्पैक्ट खिलाड़ी हैं जो शरीर के नजदीक खेलते हैं और जिनका सिर स्थिर रहता है। इसलिए बल्लेबाजी के दौरान उनका संतुलन काफी अच्छा होता है। बिल्कुल जब कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज इस तरह का ड्राइव लगाता है तो यह काफी खूबसूरत लगता है। वह पुल शॉट भी काफी अच्छे तरीके से खेलते हैं। लेकिन मुख्य बात उनका टेम्परामेंट और टैलेंट हैं जो काफी अच्छा है।’

वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने आगे सुदर्शन से अर्धशतक को शतक में बदलने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘अब मायने यह रखता है कि वह अपने फॉर्म को बनाकर रखें और संतुष्ट न हों। मुझे पूरा भरोसा है कि वह अभी संतुष्ट नहीं होंगे। आप यह कभी नहीं चाहते हैं कि आप 50 या 60 रनों पर आउट हो जाएँ, खासकर तब जब आप ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हों। आपके पास हमेशा शतक बनाने का मौका होता है।’

आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 83 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 62 रनों की पारी खेली। इससे पहले अपने डेब्यू मैच यानी इसी सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने नाबाद 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications