3 Players Soon Get Chance Again Team India: आईपीएल 2025 का सफर जारी है और अब तक सीजन के 23 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन भी कई ऐसे खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जो भारतीय टीम में लगातार किसी ना किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, इन सबके बीच कई प्लेयर ऐसे हैं, जिन्हें टीम इंडिया में काफी समय पहले मौका मिला था लेकिन अब काफी समय से इंटरनेशनल लेवल पर नहीं दिखाई दिए हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन अपने प्रदर्शन से अभी तक प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
आईपीएल के हर सीजन के बाद कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है। इसी वजह से ये खिलाड़ी भी मौके के हकदार हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 प्लेयर का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 में अच्छे प्रदर्शन के कारण एक बार फिर से भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।
3. रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई थी। इस बीच पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी पारियां खेली और अब आईपीएल 2025 में भी अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 40.25 की औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। रजत के पास बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त गेम है। ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए गेम चंगेर साबित हो सकते हैं।
2. आर साई किशोर
घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से लंबे समय से चर्चा बटोरने वाले बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर इस बार आईपीएल में भी धूम मचा रहे हैं। किशोर को लीग में काफी समय से लगातार मौका नहीं मिल रहा था लेकिन 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अब तक सभी मैच खिलाए हैं। इस भरोसे को किशोर ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सही भी ठहराया है। इस सीजन उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। किशोर ने टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स में खेला था लेकिन तब से उन्हें मौका नहीं मिला है। अब रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को तैयार किया जाना चाहिए।
1. साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में रनों की बारिश कर रहे साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर रखा है लेकिन उन्हें काफी समय से दोबारा मौका नहीं मिला है। यह बल्लेबाज मौजूदा आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है और अब तक 54.60 की औसत से 5 पारियों में 273 रन बना चुका है। ऐसे में सुदर्शन की आईपीएल फॉर्म और उससे पहले के घरेलू स्तर पर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में दोबारा चुना जाना चाहिए।