Sam Billings On IPL vs PSL : आईपीएल 2025 का रोमांच इस वक्त पूरे भारत में छाया हुआ है। हर रोज धमाकेदार मैच हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी वहां की लीग का आयोजन हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब आईपीएल और पीएसएल के मुकाबले साथ में खेले जा रहे हैं। वहीं इस वक्त जब आईपीएल और पीएसएल का आयोजन साथ में हो रहा है तो इसकी तुलना भी काफी ज्यादा की जा रही है। खासकर पाकिस्तान की मीडिया और वहां के फैंस पीएसएल की लगातार तुलना आईपीएल से कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कई पत्रकार हमेशा कोशिश में रहते हैं कि किसी तरह से पीएसएल को आईपीएल से बड़ा दिखाया जाए। इसी वजह से वो लगभग हर एक विदेशी खिलाड़ी से आईपीएल और पीएसएल की तुलना को लेकर सवाल पूछते हैं। हालांकि किसी भी विदेशी प्लेयर ने आज तक पीएसएल को आईपीएल से बेहतर नहीं बताया है।
IPL vs PSL को लेकर सैम बिलिंग्स ने दिया बड़ा बयान
एक ऐसा ही सवाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स से पूछा गया। उन्होंने इसको लेकर ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर भारतीय फैंस काफी खुश हो जाएंगे। सैम बिलिंग्स ने कहा,
आप चाहते हैं कि मैं कुछ अनाप-शनाप बोल दूं। लेकिन सच्चाई यह है कि आईपीएल को नजरंदाज करना काफी मुश्किल है, क्योंकि यह दुनिया का बेस्ट कंपटीशन है। यह बात पूरी तरह से साफ है। दुनिया के बाकी टूर्नामेंट आईपीएल से पीछे हैं। हम इंग्लैंड में आईपीएल जैसा ही टूर्नामेंट कराने की कोशिश करते हैं। पीएसएल दुनिया में दूसरी सबसे बेस्ट लीग है। बिग बैश लीग भी उसे ढर्रे पर चलने की कोशिश करती है।
आपको बता दें कि आईपीएल के आगाज के 18 साल हो गए हैं। जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के भी 10 साल पूरे हो गए हैं। आईपीएल में कुल मिलाकर 10 टीमें खेलती हैं और पीएसएल में छह ही टीमें हिस्सा लेती हैं। पैसों के मामले में पीएसएल काफी पीछे है। आईपीएल में जिन प्लेयर्स को नहीं खरीदा ज्यादा है, वही प्लेयर ज्यादातर पीएसएल में नजर आते हैं।