करोड़ों की दौलत, आलीशान बंगला; कौन है वह क्रिकेटर जिसने नेटवर्थ में सभी को किया पीछे

समरजीत सिंह
समरजीतसिंह और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: wikipedia)

Samarjitsinh Gaekwad Net Worth: क्रिकेटर्स ने अपने खेल की दम पर देश-दुनिया भर में शोहरत कमाई है। शोहरत के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने अपने खेल से करोड़ों की दौलत भी कमाई है। हालांकि आज के समय में क्रिकेटर्स सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि ब्रांड प्रमोशन और बिजनेस जैसे अन्य तरीकों से भी अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।

Ad

क्रिकेटर्स की नेटवर्थ के बारे में अक्सर चर्चा होती है और जुबां पर आर्यमान बिड़ला और अजय जडेजा का नाम जरूर आता है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि एक भारतीय क्रिकेटर , जिन्होंने नेटवर्थ में सभी को पीछे कर दिया है। वह ना केवल देश में, बल्कि दुनिया के सबसे आलीशान घर में भी रहते हैं। जानिए वह कौन हैं।

रणजी ट्रॉफी में गुजरात टीम के कप्तान रह चुके महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़

दुनिया के सबसे आलीशान घर में रहने वाले क्रिकेटर महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ हैं। आपको बता दें कि महाराजा समरजीत रणजी ट्रॉफी में गुजरात टीम के कप्तान रह चुके हैं। समरजीत की वाइफ महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ खुद भी एक जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2002 में महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ से शादी की थी। गौरतलब है कि राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा के गायकवाड़ राजवंश की महारानी हैं। उनके परिवार ने 18वीं सदी की शुरुआत में गुजरात पर शासन किया था। राधिकाराजे गायकवाड़ अपने परिवार के साथ बड़ौदा के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं, जिसकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये है।

महल को देखने के लिए 150 से 300 रुपये तक देने पड़ते

आपको बता दें कि लक्ष्मी विलास पैलेस को बड़ौदा महल के नाम से भी जाना जाता है। यह महल 1890 में बनाया गया था, जो 30 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसे ब्रिटिश इंजीनियर डिजाइनर मेजर चार्ल्स मंट ने डिजाइन किया था। इस महल में 170 से ज्यादा कमरे, प्राइवेट गोल्फ कोर्स और परिवार के इतिहास से भरा एक म्यूजियम भी है।

दिलचस्प बात यह है कि इस महल को आम लोग भी देख सकते हैं। इस महल को देखने के लिए केवल 150 रुपये की फीस लगती है। महल के अंदर मौजूद म्यूजियम देखने के लिए 300 रुपये की फीस देनी पड़ती है। खास बात यह है कि जब भी महाराजा इस महल में होते हैं, तो बाहर एक लाल बत्ती जलती रहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications