Sanjay Manjrekar Choose Top 10 batters IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2025 के अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर टॉप 10 बल्लेबाजों का बेहतरीन स्ट्राइक रेट के आधार पर चुनाव किया है।
मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को लिस्ट का हिस्सा नहीं बनाया है। दरअसल मांजरेकर ने इस लिस्ट में बल्लेबाजों को उनके स्ट्राइक रेट के हिसाब से 1 से लेकर 10 नंबर तक जगह दी है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लिस्ट में पांच भारतीय खिलाड़ी और 5 ही विदेशी को जगह दी गई है।
लिस्ट में ये 5 भारतीय बल्लेबाज हैं शामिल
अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या है, जिन्होंने 202 की स्ट्राइक रेट से सीजन में अब तक 254 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने आईपीएल के सीजन-18 में 185 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। चौथे नंबर मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्हें 167 स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं।
लिस्ट में नौवां नंबर दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने इस सीजन में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुए 154 के स्ट्राइक रेट से बल्ले से सीजन में 323 रन कूटे हैं। आखिरी नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को जगह मिली है, जिन्होंने 153 के स्ट्राइक रेट से अपने बल्ले से 305 रन बनाए हैं।
विराट कोहली को दोबारा नहीं मिली लिस्ट में जगह
संजय मांजरेकर ने बल्लेबाजों की इससे पहले भी एक लिस्ट जारी की थी और विराट कोहली को तब भी उन्होंने लिस्ट में जगह नहीं दी थी। कोहली ने 9 पारियों में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
संजय मांजरेकर के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट
निकोलस पूरन, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल और शुभमन गिल