IPL 2025: संजू सैमसन को हार के बाद एक और झटका, BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए लगाया तगड़ा जुर्माना

Neeraj
2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
आउट होने के बाद पवेलियन जाते संजू सैमसन

Sanju Samson Fined for slow over rate: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार की रात उनकी टीम अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ 58 रनों से मैच हार गई। इसके साथ ही लगातार दो जीत के साथ चल रहा उनका विजयरथ भी रोक दिया गया। हार के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उनकी टीम को इस सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इसके चलते सैमसन के ऊपर 24 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगा है। संजू सैमसन के साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।

Ad

आईपीएल के नियमों में इस सीजन से पहले बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें अब स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान पर बैन लगाने का नियम समाप्त कर दिया गया है। पहले तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था। कप्तान के अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ी जिसमें इंपैक्ट प्लेयर भी शामिल है के ऊपर लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% में से जो भी कम हो उतने का जुर्माना लगाया जाता है। राजस्थान को पहली बार जब इस सीजन स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था तो उस मैच में रियान पराग टीम के कप्तान थे और सैमसन केवल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में दोषी पाए जाने के बाद पराग के ऊपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 53 गेंद में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों के अहम योगदान के दम पर गुजरात ने 200 का आंकड़ा पार किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम कभी भी कंट्रोल में नहीं दिखाई दी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। शिमरोन हेटमायर ने अर्धशतक लगाकर कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन उनकी टीम 159 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में केवल 24 रन लेते हुए तीन विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications