Captain with most wins for RR: आईपीएल 2025 में शनिवार की रात राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब को इस सीजन में पहली हार मिली है। इस मैच में राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर यह भी थी कि संजू सैमसन कप्तान के रूप में वापस आए। हाल ही में सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए एनसीए की तरफ से अनुमति मिली थी। कप्तानी संभालते ही उन्होंने अपनी टीम को पंजाब के खिलाफ एक शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं राजस्थान के लिए सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीन कप्तानों के बारे में।
#3 राहुल द्रविड़ (18)
वर्तमान समय में राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस टीम की 34 माचो में कप्तानी की है हालांकि इनमें से केवल 18 में ही वह अपनी टीम को जीत दिला सके हैं फिलहाल द्रविड़ राजस्थान के कप्तान के रूप में तीसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं
#2 शेन वॉर्न (31)
आईपीएल के पहले सीजन में ही राजस्थान को चैंपियन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न इस टीम के लिए अब कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। वॉर्न ने 55 मैचों में राजस्थान की कप्तानी की थी और इनमें से 31 में उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनने के बाद से राजस्थान को दूसरे खिताब का बेसब्री से इंतजार है।
#1 संजू सैमसन (32)
राजस्थान की टीम ने शुरू से ही संजू सैमसन में काफी निवेश किया था। दो सीजन के लिए टीम बैन हुई थी तब संजू दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। हालांकि इसके अलावा अपने सभी आईपीएल मैच उन्होंने राजस्थान के लिए ही खेले हैं। फ्रेंचाइजी ने लीडरशिप रोल में भी संजू पर काफी जल्दी भरोसा जता दिया था।
अब वह इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं। पंजाब के खिलाफ जीत संजू के लिए आईपीएल में राजस्थान के कप्तान के तौर पर 32वीं जीत थी। वह अब तक 62 मैचों में राजस्थान की कप्तानी भी कर चुके हैं।