राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाने जाने पर संजू सैमसन ने खुशी जताई है और कहा है कि ये उनके लिए काफी गर्व और सम्मान की बात है।राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब रहा था और वो आखिरी पायदान पर रहे थे। ऐसे में आगामी सीजन से पहले उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज करके संजू सैमसन को कप्तान बना दिया है। अब सैमसन अगामी सीजन से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में संजू सैमसन ने कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,मैं उस टीम की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित हूं जिसकी तरफ से खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। ये टीम मेरे लिए फैमिली से भी ज्यादा है। आगामी सीजन के लिए मैं काफी खुश हूं।ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में शिवम दुबे के लिए बोली लगा सकती हैं"A team more than a family." 💗Sanju Samson as Royals skipper, for the first time ever. 🗣️💪#HallaBol | #RoyalsFamily | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/qOXPYIiHb0— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 25, 2021संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में करेंगे कप्तानीसंजू सैमसन ने इससे पहले कभी भी आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी नहीं की है। राजस्थान रॉयल्स के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सैमसन को अपना कप्तान नियुक्त किया। यहां तक कि जयदेव उनादकट भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे जिन्होंने सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। उन्हें कप्तानी का काफी अनुभव था लेकिन इसके बावजूद संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया।संजू सैमसन की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल मिलाकर 79 मुकाबले आईपीएल में खेले हैं और इस दौरान 136.21 की स्ट्राइक रेट से 1907 रन बनाए हैं। इस वक्त सैमसन भारत के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक हैं।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर दे सकती है