आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक संजू सैमसन से आईपीएल 2021 के बाद बड़ी टीम ज्वॉइन करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इसको लेकर जबरदस्त जवाब दिया था। सैमसन ने कहा था कि वो कोई बड़ी टीम ज्वॉइन नहीं करेंगे बल्कि राजस्थान रॉयल्स को ही बड़ी टीम बनाएंगे।संजू सैमसन इस वक्त राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं। पिछले कई सीजन से वो टीम का हिस्सा हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम 2022 के सीजन में फाइनल में जरूर पहुंची थी लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई थी। आईपीएल 2023 में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई।सैमसन ने कहा कि वो राजस्थान रॉयल्स को ही बड़ी टीम बनाएंगे - ट्रेनरवहीं राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर ने सैमसन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक उन्होंने सैमसन से आईपीएल 2021 के सीजन के बाद कोई बड़ी टीम ज्वॉइन करने की सलाह दी थी।राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर राजमणि प्रभु ने कहा "मैंने आईपीएल 2021 के बाद संजू सैमसन से कहा कि कोई बड़ी टीम ज्वॉइन कर लो। उन्होंने मुझे जवाब देते हुए कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स को बड़ी टीम बनाना चाहता हूं। सैमसन ने कहा कि अश्विन, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाते हैं। उनके पास वो विजन था।"Johns.@CricCrazyJohnsRajasthan Royals trainer said "I told Sanju Samson to join some big teams in IPL after 2021 but he replied that I want to make Rajasthan Royals a big team, he further told that let's bring big players like Ashwin, Chahal, Prasidh into the team. He has the vision". [Sports… twitter.com/i/web/status/1…19228772Rajasthan Royals trainer said "I told Sanju Samson to join some big teams in IPL after 2021 but he replied that I want to make Rajasthan Royals a big team, he further told that let's bring big players like Ashwin, Chahal, Prasidh into the team. He has the vision". [Sports… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Ls621yebLGआपको बता दें कि संजू सैमसन का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पहले दो मैचों में उन्होंने 55 और 42 रन बनाए लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में लगातार जीरो पर आउट हो गए। इस सीजन 14 मैचों में उन्होंने कुल 362 रन बनाए। हालांकि सैमसन जिस तरह के प्लेयर हैं उसे देखते हुए इस परफॉर्मेंस को निराशाजनक कहा जा रहा है। एक समय राजस्थान रॉयल्स आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही थी लेकिन उसके बाद टीम लगातार मुकाबले हार गई और वो प्लेऑफ में नहीं जा पाए।