RR vs RCB Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांचक सफर जारी है। जहां सुपर संडे को दो सुपरहिट मुकाबले खेले जाने हैं। डबल हेडर के तहत इस मैच में दिन की पहली टक्कर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगी। इस सीजन में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने प्रमुख होम ग्राउंड जयपुर में खेलने उतरेगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स पूरी तरह से तैयार है, जो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम आरसीबी का सामना करेगी। इस मैच में एक रोचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का इस आईपीएल में अब तक वो रूप नहीं दिखा है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता रहा है। संजू सैमसन के पास अब तो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी आ चुकी है और वो घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को तैयार है। संजू सैमसन यहां बड़ा धमाका कर सकते हैं। उनका फॉर्म ठीक ठाक है। वो अच्छा स्टार्ट तो कर रहे हैं लेकिन बड़ी पारी में कंवर्ट नहीं हो पा रहा है। लेकिन यहां आप संजू सैमसन को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। क्योंकि वो यहां बड़ा कमाल कर सकते हैं।
2.जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन की शुरुआत में कुछ लड़खड़ा रहे थे। जहां वो एक अच्छी फॉर्म की तलाश में थे। लेकिन उन्हें अपनी पुरानी लय हासिल हो चुकी है। पिछले कुछ मैचों से जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की है। उनकी बॉलिंग में वही धार और रफ्तार नजर आ रही है। ऐसे में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस मैच में आप जोफ्रा आर्चर को ड्रीम 11 टीम का कप्तान चुन सकते हैं।
1.विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इस आईपीएल में भी शानदार फॉर्म दिख रहा है। कोहली वैसे हर मैच में शुरुआत ठीक कर रहे हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से बड़ा ब्लास्ट हो सकता है। जहां उनसे बड़ी पारी देखी जा सकती है। ऐसे में इस मैच में वो कप्तानी के बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।