Fan taunt Sara Tendulkar beauty: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहती हैं। हालांकि सारा तेंदुलकर को खुद भी लाइमलाइट में रहना पसंद है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर को जितना सोशल मीडिया, लाइमलाइट से दूर रहना पसंद हैं सारा उतनी ही अपोजिट हैं। सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख एक फैन ने उनकी सुदंरता पर तंज कसा।
फैन ने सारा तेंदुलकर की सुंदरता पर कसा तंज
हाल ही में सारा तेंदुलकर को बांद्रा में स्पॉट किया गया, सारा तेंदुलकर की वायरल तस्वीर जिम के दौरान की है क्योंकि उनके आउटफिट से लग रहा है कि वह जिम से बाहर निकल रही थीं तभी उनको स्पॉट किया गया है। वायरल तस्वीर में सारा तेंदुलकर नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर के नो मेकअप लुक को देख फैन ने उनकी सुंदरता पर तंज कसते हुए कमेंट किया।
फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा बिना मेकअप के सारा बेहद भयानक लग रही हैं। वहीं फैंस को सारा तेंदुलकर की ड्रेस भी अच्छी नहीं लग रही है। गौरतलब है कि फेमस पर्सनैलिटी होने की वजह से जहां सारा को फैंस का खूब प्यार मिलता है, वहीं कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है।

सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर वह अक्सर ट्रैवल करते, समाज सेवा करते और मॉडलिंग में हिस्सा लेते नजर आती हैं लेकिन इसके साथ ही वह पढ़ाई में भी हमेशा आगे रही हैं। सारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। सारा पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बेहद रुचि रखती हैं। कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर को सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का डॉयरेक्टर भी बनाया गया है, जिसके चलते वह अक्सर फाउंडेशन में नजर आती हैं।