जसप्रीत बुमराह के खेल की तारीफ हर तरफ देखने को मिल रही है। जसप्रीत बुमराह ने काम ही कुछ ऐसा ही किया है। आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। जसप्रीत बुमराह के बारे में बयान देते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का बड़ा बयान आया है। शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड का बेस्ट टी20 गेंदबाज बताया है,ट्विटर पर मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किये गए एक वीडियो में शेन बॉन्ड कहते हैं कि यह सौभाग्य की बात है कि मैं वर्ल्ड के बेस्ट टी20 गेंदबाज को देख रहा हूँ। इसके अलावा शेन बॉन्ड ने अपने देश के ट्रेंट बोल्ट को लेकर भी कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे 2012 से ही ट्रेंट के साथ काम करना बहुत पसंद है। हमने उसे अपने सबसे अच्छे रूप में देखा, और मैं उसे अपनी टीम में लेने के लिए बहुत उत्साहित था। क्योंकि मुझे पता है कि वह कितना विनाशकारी गेंदबाज हो सकते हैं, और उसने हमारे लिए इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसा किया भी है।जसप्रीत बुमराह रहे हैं अब तक धाकड़जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके और मुंबई इंडियंस के लिए मुकाबला बिलकुल आसान कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने भी नई गेंद के साथ बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहले ओवर में दो विकेट झटके।“Hello, final 👋”Thoughts straight from our dressing room in Dubai! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC #Believe👊🏼 pic.twitter.com/cQwBXtz0QG— Mumbai Indians (@mipaltan) November 6, 2020पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई की टीम ने 200 रन बनाए, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों ने टीम के रनों को आगे बढ़ाया। हार्दिक पांड्या ने अंत में सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली को शुरुआती झटके लगने के बाद वह उबर नहीं पाई और टीम पूरे ओवर खेलकर 143 रन बना पाई। जब बुमराह और बोल्ट दिल्ली की हार के कारण बने। बॉन्ड ने मुंबई की बल्लेबाजी की भी प्रशंसा की।