मिचेल मार्श की चोट को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने दिया बड़ा अपडेट 

मिचेल मार्श चोट से उबर रहे हैं
मिचेल मार्श चोट से उबर रहे हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्क्वाड में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) कूल्हे की चोट की वजह से हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए और अब उनके आईपीएल खेलने पर भी संशय बना हुआ है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) के मुताबिक मार्श जल्द ही फिट होकर आईपीएल में खेलते दिखेंगे।

Ad

वॉटसन ने कहा कि मार्श की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है और इसी वजह से जल्द वापसी की उम्मीद की जा सकती है। यूट्यूब पर द ग्रेड क्रिकेटर नामक चैनल के साथ बातचीत में दिग्गज ने कहा,

हां, यह मिच के लिए निराशाजनक है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ शार्ट फॉर्म की सीरीज मिस कर रहे हैं। मैंने सुना है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

मिचेल मार्श अपनी चोट की रिकवरी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और वर्तमान न्यू साउथ वेल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की निगरानी में अपनी रिकवरी पूरी करेंगे, जो मौजूदा समय में दिल्ली की टीम के साथ हैं।

वॉटसन ने पैट्रिक फरहार्ट सर्वश्रेष्ठ में से एक फिजियोथेरेपिस्ट बताते हुए कहा,

पैटी (पैट्रिक) फरहार्ट विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिजियो में से एक है। वह एक शानदार व्यक्ति हैं, लेकिन वह एक अविश्वसनीय फिजियो है। इसलिए, मिच अच्छे हाथों में है। मुझे लगता है कि यह काफी गंभीर चोट नहीं है। हिप फ्लेक्सर या ऐसा ही कुछ। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत गंभीर होने वाला है।

मिचेल मार्श को टीम का हिस्सा बनने के लिए गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं - शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने आगे कहा कि पिछले 12-18 महीनों में अपनी स्किल्स और कंसिस्टेंसी की वजह से मिचेल मार्श एक बल्लेबाज के रूप में दिल्ली की टीम में फिट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में संतुलन ऐसा है कि अगर वो गेंदबाजी नहीं भी करेंगे तो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाएंगे।

वॉटसन को उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में मार्श फिर से पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा,

दिल्ली की टीम के साथ संतुलन यह है कि वो बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में फिट हो सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। उन्होंने पिछले 12-18 महीनों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि यह बहुत बुरा नहीं है और पैटी फरहार्ट अपना जादू चला सकते हैं और अगले कुछ हफ्तों में उन्हें तैयार कर सकते हैं।
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications