शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के बाद प्रतिक्रिया दी है। शेन वॉटसन ने कहा कि टीम के साथियों के साथ वापस आने पर अच्छा लगा। इसके अलावा शेन वॉटसन ने यह भी कहा कि उन्हें लय प्राप्त करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। शेन वॉटसन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं।शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अभ्यास के बाद ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं के बारे में बताया और सीएसके कैम्प में वापसी को शानदार बताया। इसके अलावा उन्होंने खुद की लय जल्दी ही प्राप्त होने की बात भी कही। शुक्रवार को ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभ्यास शुरू किया है। आईपीएल में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का होने की पूरी सम्भावना है।यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाएशेन वॉटसन की बढ़ी जिम्मेदारीसुरेश रैना के बार होने के बाद शेन वॉटसन की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। उन्हें बतौर ओपनर नई गेंद पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत देनी होगी। इसके अलावा गेंदबाजी में हरभजन सिंह के जाने से उन्हें कुछ ओवर टीम के लिए निकालने का प्रयास भी करना पड़ेगा। पिछले दो आईपीएल से शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल फाइनल में रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक और बड़े शॉट का मिश्रण रहता है और लय हासिल करने पर वह किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं। इस लय की बात वह कर रहे थे।How exciting it was to be back with all of my @ChennaiIPL mates for our first training session!!! It was so much fun. There was a little rust that won’t take long to go. 😆😆😆🦁😊 #whistlepodu #ipl pic.twitter.com/mErFh9Aqw5— Shane Watson (@ShaneRWatson33) September 5, 2020चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के नेट अभ्यास में सबसे बाद में आने वाली टीम है। उनसे पहले सभी टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के तेरह सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके बाद टीम को फिर से आइसोलेशन में भेज दिया गया था। यही कारण रहा कि इस टीम को नेट अभ्यास के लिए देरी से अनुमति मिली।