5 बड़े खिलाड़ी जिनके बिना IPL 2025 लगेगा फीका, पिछले सीजन टूर्नामेंट का थे हिस्सा 

फाफ डू प्लेसी और शिखर धवन (Photo Credit: Getty Images)
फाफ डू प्लेसी और शिखर धवन (Photo Credit: Getty Images)

5 big players missing IPL 2025 played previous season: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस बार का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर बार की तरह इस बार भी फैंस टी20 क्रिकेट के रोमांच को देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस लीग पर होती है और क्रिकेट जगत में इसने अपनी खास जगह बना ली है।

Ad

इस बार के सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें कई नए रिकॉर्ड बने। ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बड़ी कीमत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शामिल किया, जबकि 26 करोड़ 75 लाख की राशि में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा। इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। वहीं कुछ खिलाड़ी संन्यास के कारण अनुपलब्ध रहे। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में खेले थे लेकिन 2025 के सीजन का हिस्सा नहीं हैं।

5. डेविड वॉर्नर

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का आईपीएल 2025 में जलवा नहीं दिखेगा। उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वॉर्नर पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल थे।

4. कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। ग्रीन पिछले साल चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उन्होंने अपने नाम ऑक्शन के लिए नहीं भेजा था। आईपीएल 2024 में ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल थे।

3. शार्दुल ठाकुर

आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से साधारण प्रदर्शन करने का खामियाजा शार्दुल ठाकुर को नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में उठाना पड़ा और उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया। शार्दुल आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

2. पृथ्वी शॉ

विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ भी आईपीएल 2025 में नहीं नजर आएंगे। शॉ को खराब फॉर्म और फिटनेस की कीमत चुकानी पड़ी और उन्हें इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। शॉ ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था।

Ad

1. शिखर धवन

दिग्गज शिखर धवन भी आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं। धवन ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि धवन अब भी रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में खेलते हैं, साथ ही विदेशी लीग में भी नजर आ चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications