3 LSG Players Could be Threat to MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन 10 टीमें इन दिनों जबरदस्त टक्कर ले रही है, जहां हर किसी की नजरें प्लेऑफ पर टिकी है। इसी बीच शुक्रवार को एक और कांटेदार मुकाबला होने जा रहा है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होने जा रही है। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एक-दूसरे को हराने के इरादे से मैदान में उतरेगी।लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक रोमांचक मैच की उम्मीदें हैं। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें पिछले मैच की हार के बाद फिर से जीत के ट्रैक पर लौटने की होगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस पिछले मैच की जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में राह आसान नहीं होगी। क्योंकि लखनऊ टीम के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो लखनऊ सुपरजायंट्स के वो 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के लिए बन सकते हैं खतरा।3.शार्दुल ठाकुरआईपीएल के इस सीजन में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की कहानी बड़ी फिल्मी कही जा सकती है। कहां तो उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव ही नहीं दिया था और फिर टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बने और फिर पहले दो मैचों में ही उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें ना लेकर फ्रेंचाइजी ने गलती कर दी थी। जहां शार्दुल इस सीजन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 मैच में 6 विकेट झटके हैं। शार्दुल अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वो मुंबई इंडियंस को टेंशन दे सकते हैं।2.मिचेल मार्शलखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने इस सीजन बड़ा बदलाव किया है। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को शामिल किया और मार्श को ये फ्रेंचाइजी अब तक रास आयी है। इस सीजन इस कंगारू बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन रहा है। मार्श टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो पिछले मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन पहले दो मैचों में जिस तरह से मार्श ने अपनी फॉर्म दिखायी है। वो आज मुंबई इंडियंस के लिए भारी पड़ सकते हैं।1.निकोलस पूरनआईपीएल के इस मौजूदा सीजन में एक तरफ से बड़े-बड़े बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। खुद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का भी बल्ला नहीं चल रहा है। लेकिन उनकी ही टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला पूरे उफान पर नजर आ रहा है। ये कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज इस सीजन खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहा है। जहां वो फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर है। पूरन बहुत ही प्रचंड फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।