IPL में गेंदबाजों के साथ हो रहा है भेदभाव? शार्दुल ठाकुर ने दिए संकेत! BCCI से लगाई खास चीज को लेकर गुहार 

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Image Caption: @IPLt20)
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Image Caption: @IPLt20)

Shardul Thakur Demands Balance Bat and Ball: आईपीएल 2025 में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। एक तरफ जहां पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ 18वें सीजन का आगाज किया है तो वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले मुकाबले में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की। लखनऊ ने अपने खूंखार गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने पर मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है।

Ad

शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले के बीच संतुलन की मांग

शार्दुल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और खुद को अपने प्रदर्शन के दम पर साबित किया। पहले दो मैचों में बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले शार्दुल ने अब तीसरे मैच से पहले मीडिया से बात की। शार्दुल ने बीसीसीआई से एकतरफा मुकाबले से दूर रहने और गेंदबाजों को बल्लेबाजों के खिलाफ सही मौका देने की गुहार लगाई है। शार्दुल ने कहा,

"यह वो नहीं है जो मैं चाहता हूं, बल्कि यह वो है जो गेंदबाज चाहते हैं। उनमें से बहुत से खिलाड़ी सामने बोल नहीं पाते होंगे या उन्हें मीडिया के सामने बोलने या पिच की स्थिति के बारे में इंटरव्यू देने का मौका नहीं मिला होगा।”
Ad

क्या इंपैक्ट प्लेयर बस मनोरंजन का साधन?

शार्दुल ने आगे कहा कि गेंदबाज बस यही चाहते हैं कि पिच को इस तरह से तैयार किया जाए कि खेल में संतुलन बना रहे और यह सिर्फ एकतरफा न हो, जहां बल्लेबाज आकर बस हमारे पिटाई करें और जमकर रन बनाए। क्योंकि हम बस खेल में सही मौका चाहते हैं। ठाकुर ने इंपैक्ट प्लेयर नियम में बात करते हुए कहा कि हमने पहले भी नियम में बदलाव होते हुए और इंपैक्ट प्लेयर नियम को लागू होते देखा है। हर टीम चेज के दौरान एक ज्यादा बल्लेबाज को खिला रही है या फिर मान लें कि आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो हर कोई इस गहराई के हिसाब से चल रहा है। सब के पास बल्लेबाज को बदलने और गेंदबाज को बुलाने या इसका उल्टा करने का ऑप्शन है।

इंपैक्ट प्लेयर नियम सिर्फ मनोरंजन के लिए है और इससे खेल काफी बदल जाता है, लेकिन 250 से ज्यादा स्कोर सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर रूल की वजह से नहीं बल्कि पिच को जैसे बनाया जा रहा है उसकी वजह से भी हो रहा है। हम सिर्फ एक गेंदबाज होने के नाते कह रहे हैं कि हम निष्पक्ष और सही मौका दिया जाए, जाहं हम बल्लेबाजों को आउट कर सके। शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 मैचों में अब तक 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications