3 क्रिकेटर जिन्होंने परिवार से विरोध कर रचाई थी शादी, दो का हो चुका  तलाक; एक का रिश्ता टूटने की कगार पर

तीन क्रिकेटर जिन्होंने परिवार से विरोध कर रचाई थी शादी - Source: Getty ( instagram credit:virendersehwag)
क्रिकेटर्स की शादी कई बार चर्चा का विषय बनी (Photo Source: Getty ( instagram credit:virendersehwag)

3 Indian Cricketer marraige against Family: क्रिकेट जगत में रिश्ते टूटने और बनने की खबरें अक्सर आती रहती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर्स के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं क्रिकेट टीम में तलाकशुदा क्रिकेटर्स की लिस्ट भी कुछ कम नहीं है। साल 2024 की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबर आने लगीं थीं, वहीं साल 2025 की शुरुआत में युजवेंद्र चहल के तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी, और साल 2025 के मार्च महीने में दोनों का तलाक हो भी गया।

Ad

इसी कड़ी में हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने परिवार से झगड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई लेकिन इसके बाद बावजूद भी उनका रिश्ता चल नहीं पाया, शादी के कुछ साल बाद ही दो क्रिकेटर्स का तलाक हो गया और एक क्रिकेटर का रिश्ता टूटने की कगार पर है।

तीन क्रिकेटर जिन्होंने परिवार से लड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई थी शादी

3. शिखर धवन

साल 2012 में शिखर धवन ने 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों की सगाई 2009 में हुई थी। धवन और आयशा की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। धवन ने आयशा को पहली बार हरभजन सिंह की फेसबुक आईडी पर देखा था, वहीं शादी की बात जब शिखर धवन ने अपने परिवार के सामने रखी थी तो उनका परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ था, फिर भी धीरे- धीरे शिखर धवन ने अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मना लिया। इन सबके बावजूद शिखर धवन का रिश्ता चल ना पाया और 2018 में दोनों का तलाक हो गया था।

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने भी दो बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला हसीन जहां से शादी रचाई थी। शमी का परिवार इस शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं था, इसकी एक वजह हसीन जहां का तलाकशुदा होना और दूसरी वजह उस वक्त वो आईपीएल चीयरलीडर थीं। लेकिन शमी के लाख समझाने के बाद उनका परिवार शादी के लिए राजी हो गया था। शादी के बाद हसीन जहां मोहम्मद शमी पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे हमेशा के लिए अलग हो गईं।

1. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग की शादीशुदा लाइफ में पिछले कुछ सालों से सही नहीं चल रहा है। सहवाग और आरती अहलावत की शादी के लिए दोनों के परिवार राजी नहीं थे। दोनों परिवारों में दूर की रिश्तेदारी थी, जिसके कारण वे शादी के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, सहवाग और आरती ने धीरे-धीरे अपने परिवारों को शादी के लिए मना लिया था। वहीं दोनों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें आती हैं कि दोनों जल्द एक- दूसरे से तलाक ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications