किरोन पोलार्ड की खराब फॉर्म को लेकर शोएब अख्तर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

किरोन पोलार्ड ने बल्ले के साथ निराश किया है
किरोन पोलार्ड ने बल्ले के साथ निराश किया है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती पांच मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) के किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बल्ले के साथ नाकाम रहे हैं और टीम से उनको ड्रॉप किये जाने की मांग उठ रही है। हालाँकि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि खराब फॉर्म के बावजूद मुंबई को अपने रिटेन गए खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए।

Ad

पोलार्ड के बल्ले से पांच मैचों में महज 57 रन बनाये हैं और उनकी नाकामी की वजह से मुंबई को कई मैचों में कीमत चुकानी पड़ी है। कई दिग्गजों का मानना है कि शायद टीम ने उन्हें क्विंटन डीकॉक और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों के आगे रिटेन करके गलती कर दी

स्पोर्ट्सकीड़ा के शो 'एसके मैच की बात' बात करते हुए, शोएब अख्तर ने उम्मीद जताई कि पोलार्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आएंगे और कुछ और सीज़न के लिए MI का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा,

किरोन पोलार्ड ने पिछले कुछ सीजन में मुंबई के लिए कई मैच जीते हैं। ऐसे में गिरावट आना स्वाभाविक है। उन्होंने लाखों डॉलर कमाए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म ढूंढ लेंगे और मुंबई के लिए 1-2 साल और खेलेंगे।
youtube-cover
Ad

रोहित शर्मा के लिए फॉर्म में आना बहुत जरूरी है - शोएब अख्तर

रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं
रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म जरूर परेशानी का सबब है। शोएब अख्तर ने रोहित की फॉर्म को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनके मुताबिक रोहित की खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई को भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा,

Ad
रोहित शर्मा के लिए फॉर्म में वापस आना बहुत जरूरी है। उन्हें अभी वह शुरुआत नहीं मिल रही है जिसकी उन्हें जरूरत है तो उसके बारे में क्या कहा जा सकता है।

इस सीजन रोहित ने पांच मैचों में 21.60 की औसत से 108 रन बनाये हैं। उन्होंने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications